Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप से मिलेगी राहत! चमोली समेत इन जिलों में बरसेंगे मेघ, जानें जानें कैसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2758417

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप से मिलेगी राहत! चमोली समेत इन जिलों में बरसेंगे मेघ, जानें जानें कैसा रहेगा मौसम

Uttarakhand Weather Update 15 May 2025: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. मैदानी इलाकों में धूप कहर ढा रही है. आज पर्वतीय जिलों में बारिश होने के आसार हैं. जबकि, मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. जानिए मौसम का हाल...

 

Uttarakhand Weather Today
Uttarakhand Weather Today

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मई की शुरुआत में मौसम ने जहां राहत दी, वहीं अब गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पिछले दो दिनों से देहरादून समेत मैदानी इलाकों में तापमान में इजाफा हुआ है. जिससे दिन में उमस हो रही है.  चटक धूप ने मैदानी इलाकों में तापमान को तेजी से बढ़ा दिया. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 मई को प्रदेश भर में तेज धूप और बढ़ती गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. उत्तराखंड के मैदानी जिलों में आज मौसम शुष्क बना रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन पारे में और वृद्धि होने के आसार हैं.

आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली,  रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.  मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा.  उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधफ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.  उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों मौसम शुष्क को बना हुआ है. तेज धूप खिलने की वजह से तापमान में भी वृद्धि हो रही है.  बुधवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में चटख धूप खिली रही. दोपहर के समय तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. प्रदेश में पारा भी चढ़ने लगा.

बिजली चमकने और अंधड़ चलने की चेतावनी
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.  मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा.  फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है. प्रदेश के कई मैदानी क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि देहरादून का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.  पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक बादल भी मंडरा रहे हैं.  ऊंची चोटियों पर हल्की बारिश भी हुई है.

बारिश के आसार
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं बारिश और तेज़ हवा चलने की संभावना जताई गई है.  इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, खासकर आंधी और बिजली को लेकर.

तेजी से चढ़ रहा पारा
देहरादून में पारा तेजी से चढ़ रहा है और साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है.  देहरादून की एक्यूआई 133 तक पहुंच गया है जो हानिकारक श्रेणी में आता है. धूल और वाहनों के दोहे के कारण वायु प्रदूषण बढ़ रहा है.

बारिश से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग ने 16 मई को एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. इस दिन प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं और कहीं-कहीं बादल भी छा सकते हैं. लेकिन मैदानी इलाकों में इसका खास असर देखने को नहीं मिलेगा.

Trending news

;