Uttarakhand Weather Today: मैदान में गर्म हवा के थपेड़े, पहाड़ों पर बारिश की बौछार, आज कुछ ऐसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम का मिजाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2761287

Uttarakhand Weather Today: मैदान में गर्म हवा के थपेड़े, पहाड़ों पर बारिश की बौछार, आज कुछ ऐसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम का मिजाज

Uttarakhand Weather Update 17 May 2025: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पर्वतीय इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है. ऐसे में जानिए मौसम का हाल...

Uttarakhand Weather Today
Uttarakhand Weather Today

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम बदला-बदला सा है. यहां पर्वतीय इलाकों में आंशिक बादल छाने के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. कई इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मैदानी इलाकों में जहां आंशिक बादल छाने से लेकर चटक धूप खिल रही है तो वही पहाड़ों में बादल मंडरा रहे हैं और हल्की बौछारों का दौर भी चल रहा है.

गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. शुक्रवार को देहरादून समेत आसपास के इलाकों में सुबह से घने बादल छाए रहे. कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बौछारें पड़ी, लेकिन कुछ देर बाद आसमान साफ हो गया और ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकल आई. दिन भर आंशिक बादल भी मंडराते रहे और जिससे भारी उमस हो गई. पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बौछारों का सिलसिला बना हुआ है. 

कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
चार धाम और यात्रा मार्गों पर भी धूप और बादलों की आंख-मिचोली चल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश होने से उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में गर्मी से काफी हद तक राहत मिल रही है. 

तेज गर्मी से आंखों को समस्या
रिपोर्ट्स की मानें तो देहरादून और आसपास के इलाकों में बादल छाने की संभावना है. वहीं तेज गर्मी से आंखों में होने वाली ड्राई आई की समस्या भी बढ़ती जा रही है. इन दिनों प्रदूषण, तेज धूप और गर्म हवा की वजह से लोगों में आंखों की कई परेशानियां सामने आ रही है. ऐसी परेशानियों को लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों के अनुसार ड्राई आई से बचने के लिए सीधी धूप में निकलने से बचना चाहिए. अच्छा चश्मा पहने और सिर ढककर रखें. आंखों को साफ पानी से धोते रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Today: चमोली से लेकर पिथौरागढ़ तक बरसेंगे बदरा, अन्य हिस्सों में बढ़ेगा पारा, जानें उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?

Trending news

;