Uttarakhand Weather Today: सूरज के तेवर हुए तल्ख, उत्तरकाशी, चमोली समेत इन जिलों में बरसेंगे मेघ, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2762475

Uttarakhand Weather Today: सूरज के तेवर हुए तल्ख, उत्तरकाशी, चमोली समेत इन जिलों में बरसेंगे मेघ, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

Uttarakhand Weather Update 18 May 2025: उत्तराखंड में मौसम पर बड़ा अपडेट आया है. यहां आज फिर बारिश का दौर शुरू होगा. इससे गर्मी के साथ ही वनाग्नि से राहत मिलेगी. ऐसे में जानिए मौसम का हाल...

Uttarakhand Weather Today
Uttarakhand Weather Today

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. बारिश होने से मैदानी शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. हालांकि, कई जनपदों में गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल है. जिन जनपदों में गर्मी से हाल बेहाल है, उनमें रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, पंतनगर, ऋषिकेश, विकासनगर जैसे मैदानी शहर है. सूरज की तपिश की वजह से लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है. तपती गर्मी के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है.   

कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
22 मई तक उत्तराखंड के ज्यादातर पर्वतीय जिलों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली चमकने, तेज रफ्तार हवाएं चलने और हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. उधर, शुक्रवार को देहरादून में धूल भरी हवाएं चलने और हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग की मानें तो 19 मई से मैदानी हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को देहरादून में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था.

लोगों के जमकर छूट रहे पसीने
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां सुबह धूल भरी हवाएं चलने और हल्की बूंदाबांदी से राहत मिली है. तेज हवाओं के चलने से माल रोड पर पर्यटक कम नजर आए. तेज हवाओं की वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. हालांकि, मसूरी में दिनभर उमस भरी गर्मी रही. शाम को मौसम सुहावना हो गया. मैदानी शहरों में दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी इजाफा हुआ है, जिससे लोगों के जमकर पसीने छूट रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Kedarnath News: केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, लैंडिंग से ठीक पहले दो हिस्‍सों में बंटा हेलीकॉप्‍टर

Trending news

;