Uttarakhand Weather Update 20 May 2025: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है. बारिश होने से पहाड़ों में गर्मी से राहत मिलेगी. जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के चलते तापमान बढ़ने की उम्मीद है. जानिए आज के मौसम का हाल...
Trending Photos
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है. यहां पर्वतीय इलाकों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन जिलों में बारिश और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को 5 पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. इस बार 27 मई तक केरल में मॉनसून के दस्तक देने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए उत्तराखंड में भी 15 से 20 जून के बीच मॉनसून आने की उम्मीद है.
मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा, जबकि चमोली में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी. चमोली के पीपलकोटी और गोपेश्वर जैसे इलाकों में जमकर बारिश हुई. वहीं, उत्तरकाशी और केदारनाथ में बादल छाए रहे. देहरादून में दोपहर के समय हल्के-हल्के बादल छाए, लेकिन कुछ देर बाद ही चटक धूप निकलने से गर्मी और बढ़ गई. हरिद्वार, रुड़की और ऊधमसिंह नगर का तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया.
जानिए तापमान का हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. टिहरी का अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, पंतनगर का अधिकतम तापमान 36.2 और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.