Uttarakhand Weather Update 21 May 2025: उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ले ली है. कुछ जगहों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जानिए आज के मौसम का हाल...
Trending Photos
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम सुहावना बना हुआ है. यहां हल्की बूंदाबांदी के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. देवभूमि में सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस हो रही है. हालांकि, कई पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत भी बनी है. मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड के सभी पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मैदानी इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बूंदाबांदी की वजह से मौसम सुहावना बना रहेगा. देहरादून समेत आस-पास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. ये हवाएं तकरीबन 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है.
शाम के समय आकाशीय बिजली चमकने और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. जिसकी गति 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे का अनुमान है. देहरादून का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.
जानिए तापमान का हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.9 सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा.