Uttarakhand Weather Today: देवभूमि में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम,पौड़ी समेत कई जिलों में बौछारों और तेज हवाओं से बढ़ेंगी मुश्किलें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2768131

Uttarakhand Weather Today: देवभूमि में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम,पौड़ी समेत कई जिलों में बौछारों और तेज हवाओं से बढ़ेंगी मुश्किलें

Uttarakhand Weather Update 22 May 2025: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की संभावना है.   गुरुवार को हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है.मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, वहीं झोंकेदार हवाएं भी चल सकती है.

 

Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम सुहाना बना हुआ है. देवभूमि में सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस हो रही है. हालांकि, कई पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत भी बनी है. उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा.  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के सभी पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बात करें आज के मौसम की तो गुरुवार को अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी की उम्मीद है.  हालांकि, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी आ सकती है.

आज कैसा रहेगा देवभूमि का मौसम
उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आज आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.  कुछ पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ हल्की सी मध्यम बारिश पड़ सकती हैं, जबकि मैदानी जिलों में झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है.पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गर्जन के साथ हल्की से माध्यम बौछारें पड़ सकती हैं. चार धाम यात्रा मार्ग पर भी आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की बौछार पड़ने की उम्मीद है.  मौसम  विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जगहों  पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. इसके  साथ ही कहीं कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है.

बारिश ने तबाही मचाई
देहरादून में शाम के समय झमाझम बारिश हुई. वहीं पौड़ी में अतिवृष्टि के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया. उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश ने तबाही मचा रखी है.  पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण बिजली पानी और संचार सेवा में बाधित हो गई है तो वहीं चार धाम यात्रा मार्गों और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश का क्रम बना हुआ है.बागेश्ववर,नैनीताल, उत्तरकाशी समेत कई जिलों में बारिश ने कोहराम मचाया.

जानिए तापमान का हाल
 तापमान की बात करें तो बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया जबकि, गुरुवार को अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी की उम्मीद है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी के आसार हैं.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Today: बागेश्वर, उत्तरकाशी समेत 5 जिलों में बरसेंगे मेघ, उत्तराखंड में 20 जून तक दस्तक देगा मॉनसून, जानें मौसम का हाल

Trending news

;