Uttarakhand Weather Update 24 May 2025: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम बूंदाबांदी के चलते सुहाना बना हुआ है, लेकिन अब एक बार फिर तापमान चढ़ने लगा है. जानिए आज के मौसम का हाल...
Trending Photos
Uttarakhand Weather Update:उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है. यहां ज्यादातर इलाकों में आज आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ के साथ तीव्र बौछारों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पर्वतीय इलाकों में इन दिनों बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है.
धूप और बादलों की आंख मिचौली
मौसम विभाग की माने तो मैदानी इलाकों में धूप और बादलों की आंख मिचौली चल रही है. इसी वजह से उमस भरी गर्मी ने बेहाल किया हुआ है. अब ज्यादातर इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हुआ है. शुक्रवार को देहरादून में सुबह से चटक धूप खिली रही. दोपहर में आंशिक बादल मंडराने लगे, लेकिन इससे और उमस बढ़ गई.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
पर्वतीय इलाकों में आज कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पौड़ी में गरज-चमक के साथ अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अन्य पर्वतीय इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. देहरादून और आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाने और हल्की बारिश हो सकती है. देहरादून के साथ ही अन्य मैदानी जिलों में भी यही स्थिति है. वहीं, चार धाम समेत आसपास के पर्वतीय इलाकों में बादल मंडरा रहे हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है.
कब शुरू होगा नौतपा?
उधर, गर्मियों में और भी गर्म दिनों की शुरुआत होने वाली है. रविवार से नौतपा की शुरुआत होने की संभावना है. जिससे मैदानी इलाकों में तपिश और बढ़ेगी. इस बार बारिश होने से भीषण गर्मी से बीच में राहत मिली थी, लेकिन अब नौतपा शुरू होने से एक बार फिर सूरज के तल्ख तेवरों का सामना करना होगा. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी तरह से बना रहेगा.