Uttarakhand Rain Alert: चारधाम यात्री सावधान! चलेंगी 40 से 50KM प्रति घंटे की स्पीड से झोकेंदार हवाएं, उत्तराखंड में बारिश और अंधर का ऑरेंज अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2742863

Uttarakhand Rain Alert: चारधाम यात्री सावधान! चलेंगी 40 से 50KM प्रति घंटे की स्पीड से झोकेंदार हवाएं, उत्तराखंड में बारिश और अंधर का ऑरेंज अलर्ट

Uttarakhand Weather Update 5 May 2025: उत्तराखंड में मौसम बदल गया है. इस बीच मौसम विभाग ने पर्वतीय और मैदानी जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जाहिर की है. ऐसे में जानिए मौसम का हाल...

Uttarakhand Rain Alert
Uttarakhand Rain Alert

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा हो रही है. इस बीच पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बदल गया है. कहीं बारिश तो कहीं आंधी-तूफान का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में जगह-जगह बारिश और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज पर्वतीय और मैदानी जिलों के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर्वतीय इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है. मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा पर निकले यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी है.

कैसा है मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने वाले हैं. एक से दो दौर की हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है. आज राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में भी गरज चमक के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है.

जानें तापमान की स्थिति
अब अगर तापमान की बात करें तो रविवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 सेल्सियस रहा. वहीं, पंतनगर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उधर, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा.  

यह भी पढ़ें: Badrinath Dham Door Open: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, चार धाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

Trending news

;