Uttarakhand Weather: पहाड़ से मैदान तक आंधी-तूफान-बारिश की आफत! चंपावत-बागेश्वर सहित इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2780219

Uttarakhand Weather: पहाड़ से मैदान तक आंधी-तूफान-बारिश की आफत! चंपावत-बागेश्वर सहित इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Update 31 May 2025:  उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज अचानक बदल रहा है.  पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं. देहरादून में भी कभी सुबह तो कभी शाम के समय जहां बारिश हो रही है. पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जानें कैसा रहेगा मौसम.

Uttarakhand Weather
Uttarakhand Weather

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज  कुछ बदला बदला सा है. बारिश होने से मैदानी इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है और गर्मी से राहत मिली है.  मौसम विभाग ने आज पहाड़ी इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज भी पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं. बारिश की फुहारें जहां पहाड़ी इलाकों में लोगों को ठंडक का अहसास करा रही हैं, वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम सुहावना बना हुआ है.

बारिश का येलो अलर्ट
नैनीताल, पिथौरागढ़,चंपावत, बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने, हल्की बौछार पड़ने की संभावना है. जबकि चारधाम यात्रा मार्ग पर बादल मंडराने के साथ ही गरज चमक के साथ तीव्र बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में 31 मई और 1 से 2 जून को हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक की संभावना है.

आसमान में छाया रहा बादलों का डेरा
राजधानी देहरादून में गुरुवार रात को हुई बरसात के बाद शुक्रवार की सुबह भी झमाझम बारिश हुई. आसमान में दिनभर बादल मंडराते रहे अलग-अलग इलाकों में ठहर ठहर कर बारिश हुई जिसके चलते पारा छह डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया. जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली. बात करें चार धाम की यहां पर भी शुक्रवार को पूरा दिन बादलों की आंख-मिचौली चलती रही. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई.

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी तरह से बना रह सकता है.  आज भी पर्वतीय क्षेत्र में आंशिक बादल जाने के साथ ही बारिश के दौर होने का अनुमान है.

अधिकतम और न्यूनतम तापमान
शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस रहा. उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 19.8 और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में अचानक बदलेगा मौसम, पौड़ी,चमोली समेत इन जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ तूफान पड़ेगा भारी!

 

 

Trending news

;