Greater Noida Film City News: आज इंटरनेशनल फिल्म सिटी से पर्दा उठने वाला है. आज फिल्म निर्माता बोनी कपूर और उनकी टीम अधिकारिक तौर पर जमीन पर कब्जा करेगी. सीएम योगी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट 230 एकड़ में बनाए जाने की योजना है. जानिए कैसा होगा ये शहर?
Trending Photos
Film City Latest News: बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के इंटरनेशनल फिल्म सिटी की जमीन का कब्जा लेने पहुंचे. फिल्म निर्माता बोनी कपूर, भूटानी ग्रुप के सदस्य के साथ यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह भी वहां उपस्थित थे. यीडा सिटी में प्रस्तावित सीएम योगी आदित्यनाथ का ये बेहद महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पर अब काम तेज हो जाएगा. इस मौके पर बोनी कपूर ने कहा, हम यहां न केवल अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनाएंगे, बल्कि फिल्म म्यूजियम और साउंडप्रूफ गैलरी भी बनाएंगे. फिल्म सिटी में अत्याधुनिक स्टूडियो, थीम पार्क और उच्चस्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएगी.
क्या है पूरा शेड्यूल?
जमीन पर कब्जा देने की औपचारिकता दोपहर बाद करीब 3 बजे पूरी हुई. इसके बाद बोनी कपूर यीडा सिटी में मौके पर जाकर साइट विजिट की और अपना प्लान बताया. यीडा सिटी के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी स्थापित होनी है. पहले चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी स्थापित करने का टेंडर फिल्म निर्माता बोनी कपूर को मिला है. पिछले दिनों इसके लिए लेआउट प्लान भी अथॉरिटी ने अप्रूव्ड कर दिया है. बोनी कपूर और फिल्म सिटी के निर्माण में उनके सहयोगी भूटानी ग्रुप को इस जमीन का कब्जा दिया जाएगा.
फिल्म सिटी की नींव मार्च में?
फिल्म सिटी की जमीन पर कब्जा लेने की औपचारिकता यमुना अथॉरिटी के कार्यालय में पूरी हुई. बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप की टीम साइट विजिट के लिए यीडा सिटी गई. पहले इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के भी शामिल होने की संभावना थी, लेकिन बाद में उनका आना कैंसल हो गया है. जमीन पर कब्जा देने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मार्च में इसका शिलान्यास कार्यक्रम रखा जाएगा. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. 5 मार्च की तारीख कार्यक्रम के लिए तय हो सकती है.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में बनेंगी दो शानदार टाउनशिप, नोएडा जैसी ऊंची इमारतें, मथुरा-हाथरस वालों को भी मिलेंगे आलीशान घर
क्या होगा इस शहर में खास?
रिपोर्ट्स की मानें तो शिलान्यास होने के बाद तीन साल में फिल्म सिटी के पहले फेज का निर्माण पूरा करने का टारगेट रखा गया है. दरअसल, यह फिल्म सिटी सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. पहले चरण में 230 एकड़ में इसका निर्माण किया जाएगा. जिसे सात जोन में विकसित होगा. जिसमें तीन जोन व्यावसायिक गतिविधियों के लिए और चार जोन औद्योगिक (इंडस्ट्रियल) गतिविधियों के लिए निर्धारित किए गए हैं. यहां अत्याधुनिक स्टूडियो, साउंड और लाइट इफेक्ट्स के लिए विशेष स्टूडियो, ओपन सेट्स, और सेलिब्रिटी स्टूडियो बनाए जाएंगे.
शहर में कैसी मिलेगी सुविधा?
फिल्म सिटी में एक फिल्म विश्वविद्यालय और प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने की योजना है, जहां नए प्रतिभागियों को फिल्म निर्माण, अभिनय, निर्देशन जैसी ट्रेनिंग दी जाएगी. यहां थीम पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, डिज्नीलैंड जैसी आकर्षक सुविधाएं विकसित करने की तैयारी है, जो पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए मनोरंजन का केंद्र बनेंगी. फिल्म सिटी में 5 और 7 स्टार होटलों के साथ-साथ शॉपिंग सेंटर और व्यावसायिक कार्यालयों का निर्माण किया जाएगा, जो अभिनेताओं, तकनीशियनों और पर्यटकों के लिए उच्चस्तरीय सुविधाएं देगी.
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए फिल्म सिटी में ग्रीन बेल्ट और आंतरिक सड़कों का खास ध्यान रखा जाएगा. इस परियोजना का उद्देश्य न सिर्फ फिल्म निर्माण में बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन स्थल भी बढ़ेंगे. माना जा रहा है कि मथुरा, वृंदावन और आगरा जैसे ऐतिहासिक स्थलों के करीब होने की वजह से यह फिल्म सिटी दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.
यह भी पढ़ें:
ग्रेटर नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी पर काम शुरू, जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप
कानपुर में बसेगा नया शहर, पनकी-गंगागंज से लेकर मिर्जापुर बारासिरोही तक मिलेंगे सस्ते घर