Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2852977
photoDetails0hindi

दिल्ली-नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज, अब एक ही ऐप से यात्रियों को मिलेगा क्यूआर कोड-टिकट, खत्म होने वाली है ये झंझट

मेट्रो में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर आसान होने वाला है. यात्रियों को अब दो अलग-अलग ऐप की जरुरत नहीं है. जानिए लेटेस्ट अपडेट...

1/7

Delhi Noida Metro One App News: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. अब आपको मेट्रो में सफर के दौरान बड़ी सुविधा मिलेगी. अब यात्रियों को अलग-अलग ऐप की जरुरत नहीं पड़ेगी.

सफर होगा आसान

2/7
सफर होगा आसान

दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर करने वालों को कुछ दिनों में एक ही ऐप से दोनों मेट्रो का क्यूआर टिकट मिल जाएगा. यानी आपको अलग-अलग ऐप और कार्ड रखने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी. बल्कि सिंगल ऐप या कार्ड से पूरे एनसीआर में सफर कर पाएंगे.

मेट्रो स्तर पर प्लानिंग

3/7
मेट्रो स्तर पर प्लानिंग

यात्रियों की सहूलियत के लिए मंत्रालय और नोएडा-दिल्ली मेट्रो स्तर पर इसकी प्लानिंग शुरू हो गई है. अब तो नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने ऐप से एक्वा मेट्रो के साथ दिल्ली मेट्रो का टिकट निकालने की सुविधा का ट्रायल शुरू कर दिया है.

कब शुरू होगा ये ऐप?

4/7
कब शुरू होगा ये ऐप?

जैसे ही ट्रायल खत्म हो जाएगा, इस सुविधा को शुरू करने के तारीख का ऐलान हो जाएगा. वन ऐप वन कार्ड से दोनों मेट्रो में सफर के लिए मंत्रालय स्तर से निर्देश दिए जाएंगे. फिलहाल नोएडा मेट्रो का एनएमआरसी ऐप या कार्ड दिल्ली मेट्रो में मान्य नहीं है.

कैसे मिलेगा टिकट?

5/7
कैसे मिलेगा टिकट?

ऐसे ही दिल्ली मेट्रो का मोमेंटम 2.0 ऐप या कार्ड नोएडा मेट्रो में स्वीकार नहीं है. नोएडा मेट्रो के लिए तो टिकट सामान्य तरीके से निकाला जा सकता है, लेकिन दिल्ली मेट्रो का टिकट निकालने के लिए नोएडा मेट्रो की जगह दिल्ली मेट्रो का विकल्प सेलेक्ट करना होगा.

दिल्ली और नोएडा मेट्रो

6/7
दिल्ली और नोएडा मेट्रो

आपको बता दें, दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बड़ा है. जबकि, नोएडा में दिल्ली मेट्रों की दो लाइनें आती हैं. ऐसे में दिल्ली मेट्रो से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद एक्वा लाइन पर पहुंचते ही नया कार्ड या टिकट लेना पड़ता है.

वन ऐप वन कार्ड

7/7
वन ऐप वन कार्ड

टिकट खरीदने से बचने के लिए सफर के दौरान कई यात्री दो कार्ड रखते हैं. हालांकि, यह समस्या गुरुग्राम में नहीं है. वहां की रैपिड मेट्रो में दिल्ली मेट्रो का कार्ड चलता है, लेकिन जब वन ऐप वन कार्ड शुरू हो जाएगा तो यात्रियों को काफी फायदा होगा.

;