वैसे तो भारत में कई गगनचुंबी इमारते हैं. जिनमें कई ऊंची इमारतें उत्तर प्रदेश में भी है. ऐसे में जानिए यूपी की सबसे ऊंची इमारत कौन-सी है?
Tallest Tower in Uttar Pradesh: आपने अक्सर भारत के कई महानगरों में गगनचुंबी बिल्डिंग देखी होगी, जिनमें से कई ऊंची इमारतें उत्तर प्रदेश में बनी हुई हैं.
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के साथ ही प्रयागराज, कानपुर जैसे जिलों में भी ऊंची इमारतें बनी हुई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी की सबसे ऊंची बिल्डिंग किस शहर में है?
यूपी की सबसे ऊंची बिल्डिंग का नाम सुपरनोवा स्पाइरा है. यह बिल्डिंग करीब 300 मीटर ऊंची है. इसमें 80 फ्लोर बने हुए हैं.
इस बिल्डिंग में 600 स्टूडियों अपार्टमेंट बने हैं और 250 रेजिडेंशियल परिसर हैं. इस बिल्डिंग की योजना 2012 में शुरू हुई है.
2018 में इस बिल्डिंग में फ्लैट्स का आवंटन शुरू हुआ था. सुपरनोवा स्पाइरा बिल्डिंग नोएडा में सेक्टर 94 में स्थित है.