Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2667853
photoDetails0hindi

ग्रेटर नोएडा फेज-2 में जुड़ेंगे 140 नए गांव, गाजियाबाद से हापुड़-बुलंदशहर की जमीन दायरे में, मास्टरप्लान में बड़े बदलाव

ग्रेटर नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को सरकार की हरी झंडी मिल चुकी है. इसमें कुल 257 गांवों को शामिल किया जाएगा. यही नहीं मास्टर प्लान में इंडस्ट्रियल सेक्टर और बेहतर कनेक्टिविटी पर जोर दिया गया है.

मास्टर प्लान को मिल चुकी हरी झंडी

1/9
मास्टर प्लान को मिल चुकी हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को शासन की मंजूरी मिल चुकी है. लंब समय से इसकी स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा था. नोएडा और यमुना प्राधिकरण के 2041 मास्टर प्लान को हरी झंडी दिखाई जा चुकी है.

 

कितना होगा दायरा?

2/9
कितना होगा दायरा?

ग्रेटर नोएडा के मास्टर प्लान 2041 के मुताबिक ग्रेटर नोएडा फेज-2  को 33715.22 हेक्टेयर में विकसित किया जाएगा.

 

इंडस्ट्रियल जमीन ज्यादा

3/9
इंडस्ट्रियल जमीन ज्यादा

ग्रेटर नोएडा के मास्टर प्लान 2041 में सबसे ज्यादा25.4 फीसदी जमीन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए आरक्षित है. इसका मकसद इंडस्ट्रियल सेक्टर में निवेश के साथ रेवेन्यू को बढ़ावा मिलेगा.

 

कनेक्टिविटी होगी बेहतर

4/9
कनेक्टिविटी होगी बेहतर

यही नहीं कनेक्टिविटी पर भी मास्टर प्लान में जोर दिया गया है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ट्रेन, एक्सप्रेसवे से लेकर मेट्रो तक कनेक्टिविटी पर काम किया जाएगा. 

 

जुड़ेंगे 140 नए गांव

5/9
जुड़ेंगे 140 नए गांव

ग्रेटर नोएडा के फेज-2 में गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद के 140 नए गांव जोड़े जाएंगे. जिनको मिलाकर कुल गांव की संख्या 257 पहुंच जाएगी.

 

40 लाख जनसंख्या का अनुमान

6/9
40 लाख जनसंख्या का अनुमान

मास्टर प्लान में साल 2041 तक ग्रेटर नोएडा की जनसंख्या के 40 लाख होने का अनुमान है. इसी को ध्यान में रखकर शहर को विकसित किया जाएगा.

105 मीटर रोड होगा खास

7/9
105 मीटर रोड होगा खास

मास्टर प्लान में सबसे खास 24 किलोमीटर लंबा 105 मीटर रोड होगा. जो हापुड़ और NH-24 से गढ़ मुक्तेश्वर, गजरौला, ब्रजघाट और मुरादाबाद का रास्ता आसान करेगा.

 

बसेंगे इंस्ट्रियल-आवासीय सेक्टर

8/9
बसेंगे इंस्ट्रियल-आवासीय सेक्टर

साथ ही इसके दोनों तरफ आवासीय और इंडस्ट्रियल सेक्टर बसाए जाएंगे. इससे लाखों लोगों को आवास के साथ रोजगार के मौके भी मिलेंगे. फेज-2 के ज्यादातर सेक्टर न्यू नोएडा से कनेक्ट होंगे.

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

 

;