Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2822323
photoDetails0hindi

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का काम तमाम! 181 करोड़ में बनेंगे दो नए अंडरपास, 30 सेक्टरों और 20 गांवों के लोगों की मौज

नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को लेकर नया अपडेट आया है. यहां दो नए अंडरपास बनने वाला है. प्राधिकरण ने अंडरपास निर्माण के लिए चयनित जगहों पर यूटीलिटी सर्वे शुरू कर दिया है. जानिए पूरी डिटेल...

1/7

Noida-Greater Noida Expressway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपास बनने वाला है. नोएडा प्राधिकरण ने अंडरपास निर्माण के लिए चयनित जगहों पर यूटीलिटी सर्वे शुरू कर दिया है. इनका निर्माण डायाफ्राम टेक्निक से होगा.

बिना खुदाई की दीवारें

2/7
बिना खुदाई की दीवारें

डायाफ्राम टेक्निक से बिना खुदाई के दीवारें तैयार होगी. यूटीलिटी सर्वे में देखा जा रहा है कि नीचे से पानी, सीवर, बिजली, गैस पाइपलाइन, केबल लाइन गुजर रही है या नहीं. अगर कोई लाइन गुजर रही है तो संबंधित विभाग उसे दूसरी जगह शिफ्ट कराएगा.

दो अंडरपास बनेंगे

3/7
दो अंडरपास बनेंगे

फिर सभी विभाग काम शुरू करने के लिए एनओसी देंगे और सिविल विभाग चयनित एजेंसी को प्रोजेक्ट साइट सौंपेगा. प्राधिकरण की माने तो एक्सप्रेसवे पर ये अंडरपास सेक्टर-128 सुल्तानपुर और सेक्टर-146 झट्टा गांव के सामने बनाए जाएंगे.

20 गांवों को फायदा

4/7
20 गांवों को फायदा

सुल्तानपुर गांव के सामने बनने वाला अंडरपास सेक्टर-128, 129, 132 और 108 के बीच बनने वाला है. जबकि, झट्टा अंडरपास सेक्टर-145, 146, 155 और 159 में बनाने की तैयारी है. जब ये अंडरपास के बन जाएंगे तो करीब 30 सेक्टरों और 20 गांवों के लोगों की मौज हो जाएगी.

कितना होगा खर्च?

5/7
कितना होगा खर्च?

सुल्तानपुर अंडरपास की लंबाई 731 मीटर और झट्टा अंडरपास की लंबाई 800 मीटर होगी. प्राधिकरण के मुताबिक, करीब 99 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत झट्टा अंडरपास के निर्माण में आएगी. जबकि, सुल्तानपुर अंडरपास के निर्माण में करीब 81 करोड़ 61 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है. 

कब पूरा होगा निर्माण कार्य?

6/7
कब पूरा होगा निर्माण कार्य?

नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक, 181 करोड़ रुपये में चयनित कंपनी करीब डेढ़ साल में दोनों अंडरपास का निर्माण पूरा करेगी. इसी कंपनी ने नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की रिसरफेसिंग का काम किया था.

कितने अंडरपास बनें?

7/7
कितने अंडरपास बनें?

सभी विभागों को उपयोगिता सर्वे के लिए पत्र भेजा गया है. टेंडर में निर्माण के लिए एजेंसी फाइनल कर दी गई है. आपको बता दें, पिछले तीन सालों में एक्सप्रेसवे पर तीन अंडरपास पहले ही बने हैं, जिनमें सेक्टर-142 एडवेंट अंडरपास, सेक्टर-152 सफीपुर अंडरपास और सेक्टर-96 अंडरपास हैं.

;