दरअसल, सीएम योगी रविवार को दिल्ली दौरे पर थे. दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वह लखनऊ लौट आए. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है.
माना जा रहा है कि पीएम मोदी जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ये सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन अगले महीने 30 अप्रैल तक होने की उम्मीद है. उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ कई और केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में 10 मार्च को जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख तय की जा सकती है. उद्घाटन वाले दिन घरेलू विमान सेवा शुरू होने की संभावना है.
वहीं, इंटरनेशनल टर्मिनल का काम अभी चल रहा है तो इसे शुरू होने में समय लग सकता है. घरेलू विमान सेवा शुरू होने के बाद इंटरनेशल टर्मिनल का काम और तेज कर दिया जाएगा.
दावा किया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट से रोजाना 30 विमान सेवा संचालित किए जा सकते हैं. जेवर एयरपोर्ट के बनने से जमीन की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखा गया है.
साल 2018 के बाद जेवर में जमीन की कीमतें 400 फीसदी तक बढ़ चुकी है. नोएडा में प्रीमियम प्रोजेक्ट की प्रॉपर्टी की कीमतें 2019 में 4,700-4,900 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थीं.
अब जमीन की कीमतें बढ़कर 7,500-10,000 रुपये तक पहुंच गई हैं. माना जा रहा है एक बार जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छूने लगेंगी.
बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण 1334 हेक्टेयर में किया जा रहा है. पहले चरण में दो रनवे और दो टर्मिनल बिल्डिंग का संचालन किया जाना है.
एयरपोर्ट के सभी रनवे के बीच की दूरी को 1.6km से बढ़ाकर अब 2.4km करने का काम किया जा रहा है. यमुना प्राधिकरण के मुताबिक, यह रनवे 60 मीटर चौड़ा और 2900 मीटर लंबा होगा.
नोएडा में बन रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर पहले रनवे का निर्माण पूरा हो गया है. जेवर एयरपोर्ट पर कुल पांच रनवे बनाए जाएंगे.
वहीं, जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में जिन किसानों की जमीन गई है. सरकार उन्हें मुआवजे के साथ नौकरी देने भी जा रही है. इसके लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.