Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2875019
photoDetails0hindi

यूपी के इस जिले की बदलेगी तस्वीर! चौराहों का होगा चौड़ीकरण, अब जाम में नहीं फंसेंगे आप

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है. आपका बता दें कि शहर के चौराहों का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण किया जाएगा. आइए जानते हैं ये कब से बनाना शुरू होगा और कौन-कौन से चौराहे हैं. 

बैठक में लिया गया फैसला

1/5
बैठक में लिया गया फैसला

गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के 10 बड़े चौराहों को चौड़ीकरण और सुंदरीकरण किया जाएगा. विधायक संजीव शर्मा और जीडीए उपाध्यक्ष ने बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. 

पहले चरण में इन चौहारों का होगा चौड़ीकरण

2/5
पहले चरण में इन चौहारों का होगा चौड़ीकरण

वहीं पहले चरण में सिद्धार्थ विहार रेड लाइट, चौधरी मोड़, कालका गढ़ी चौक और विजयनगर थाना चौक शामिल हैं. इतना ही नहीं सुंदरीकरण योजना के तहत चयनित चौराहों पर गोल चक्कर बनाए जाएंगे. 

क्यों लिया गया फैसला?

3/5
क्यों लिया गया फैसला?

दरअसल, ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि वाहनों की आवाजाही में आसानी हो और जाम की समस्या कम हो सके. आपको बता दें कि रोजाना इन चौराहों से गुजरने वाले बड़ी संख्या में वाहन चालकों को इससे राहत मिलेगी और शहर के यातायात प्रबंधन में सुधार मिलेगा. 

कब से शुरू होगा ये काम?

4/5
कब से शुरू होगा ये काम?

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि चौराहों के डिजाइन और सुंदरीकरण के लिए आम जनता से सुझाव आमंत्रित किए हैं. इसके लिए एक प्रतियोगिता शुरू की गई है, जिसमें चुने गए बेहतरीन सुझावों को ही लागू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मानसून के खत्म होने के बाद पहले चरण का काम शुरू कर दिया जाएगा.  

 

Disclaimer

5/5
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. फोटो AI द्वारा बनाया गया है.

;