Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2853401
photoDetails0hindi

GDA Township Scheme:खरीदी गई 37 किसानों से 5 हेक्टेयर जमीन, नक्शा भी तैयार, हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए काम तेज

HarnandiPuram Township Scheme: जीडीए हरनंदीपुरम में नई टाउनशिप विकसित करेगा. इसके लिए 37 किसानों से पांच हेक्टेयर जमीन खरीदी गई है. योजना में अलग-अलग आकार के भूखंड होंगे और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जानें काम में कितनी आई तेजी.

 

 

हरनंदीपुरम टाउनशिप

1/9
हरनंदीपुरम टाउनशिप

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के विकास को लेकर विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनमें से एक नई योजना हरनंदीपुरम टाउनशिप को बसाने की दिशा में भी जीडीए ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस टाउनशिप के विकास के लिए हाल ही में जीडीए ने 5 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री कराई है।

 

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के पास township

2/9
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के पास township

यह टाउनशिप गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के पास प्रस्तावित है. इसका कुल क्षेत्रफल 333 हेक्टेयर तक विस्तारित किया जाएगा.  इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत अब तक 37 किसानों से कुल 5 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई है. किसानों को इसके एवज में करीब 32 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

 

हरनंदीपुरम टाउनशिप का प्रस्तावित नक्शा

3/9
हरनंदीपुरम टाउनशिप का प्रस्तावित नक्शा

हरनंदीपुरम टाउनशिप का प्रस्तावित नक्शा भी तैयार किए जाने की बात भी सामने आई है. इसको जीडीए की ओर से जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. यह परियोजना गाजियाबाद के भविष्य के शहरी विकास की दृष्टि से अहम मानी जा रही है.

जीडीए सचिव ने दी जानकारी

4/9
जीडीए सचिव ने दी जानकारी

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हरनंदीपुरम टाउनशिप को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर विकसित किया जाएगा. 

 

विभिन्न आकारों के प्लॉट

5/9
विभिन्न आकारों के प्लॉट

योजना के तहत विभिन्न आकारों के प्लॉट उपलब्ध होंगे. आम लोगों से लेकर इन्वेस्टर्स तक को आवास और व्यापारिक उपयोग के लिए अच्छी जगह मिल सके, इसको लेकर प्लॉट का आकार निर्धारित किया जाएगा.

जमीन अधिग्रहण के लिए बातचीत

6/9
जमीन अधिग्रहण के लिए  बातचीत

सचिव के मुताबिक टाउनशिप क्षेत्र में पांच गांवों की जमीन को शामिल किया गया है. किसानों से जमीन अधिग्रहण के लिए लगातार बातचीत चल रही हैं.  

400 करोड़ रुपये का आवंटन

7/9
400 करोड़ रुपये का आवंटन

हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना को लेकर 400 करोड रुपए शासन की ओर से मिल गए हैं. इस पूरी योजना पर लगभग 1200 करोड रुपए खर्च किए जाने का अनुमान है. इनमें से अधिकांश राशि जमीन की खरीद और क्षेत्र को समतल करने जैसे बुनियादी कामों पर खर्च की जाएगी.

 

सुविधाओं से लैस होगी टाउनशिप

8/9
सुविधाओं से लैस होगी टाउनशिप

हरनंदीपुरम टाउनशिप को जीडीए सभी सुविधाओं से लैस करेगा. यहां आवश्यक नागरिक सुविधाएं सड़कें, जल निकासी, बिजली, पार्क, सामुदायिक केंद्र और शैक्षणिक संस्थानों को विकसित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;