गाजियाबाद आवास विकास परिषद ने अपनी कई योजना में पंजीकरण का ड्रॉ निकाला. यह वसुंधरा सेक्टर 16 की सेंट्रल मार्केट में आयोजित किया गया. जिसमें 115 लोगों को फ्लैट आवंटित किए गए. जानिए पूरी डिटेल...
GDA Scheme: गाजियाबाद में आवासीय योजनाओं के तहत 115 फ्लैट्स आवंटित किए गए हैं. सिद्धार्थ विहार वसुंधरा और मंडोला विहार योजनाओं में गंगा यमुना, हिंडन, शिखर, सपना-एक, सपना-दो, गुलमोहर के फ्लैट आवंटित किए गए.
इससे परिषद को 110 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. 1 जून से 16 जून तक पंजीकरण हुआ था. इसमें पंजीकृत आवेदकों के मध्य उनकी सहमति के आधार पर फ्लैट का आवंटन किया गया है.
अधिकारियों की मानें तो बुधवार को भी ड्रॉ की प्रक्रिया जारी रहने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद आवास विकास परिषद के शहर की कई आवासीय योजनाओं में लगभग 4500 से ज्यादा फ्लैट खाली हैं.
खास तौर पर 1 मई को इन फ्लैट्स के लिए पंजीकरण शुरू हुआ था. रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 16 जून थी. रिपोर्ट्स के हिसाब से 1 जून से 16 जून तक कई योजनाओं में 550 से ज्यादा लोगों ने फ्लैट्स के लिए आवेदन दिया था.
परिषद ने आवेदनों की जांच करवाई थी. जिसके बाद मंगलवार को वसुंधरा सेक्टर 16 की सेंट्रल मार्केट में योजनाओं से संबंधित ड्रॉ का आयोजन हुआ. इस दौरान ड्रॉ में 115 लोगों को फ्लैट्स आवंटित किए गए.