Ghaziabad Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक्टिव है. गुरुवार को पश्चिमी यूपी के इलाकों में खूब बारिश हुई. लखनऊ में भी खूब बारिश हुई, जानिए आज कैसा रहेगा गाजियाबाद का मौसम...
मानसून है तो सावन बरस रहा है. यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं पर बादल ठेंगा दिखा रहे हैं. दिल्ली एनसीआर के लोग लगातार होने वाली बारिश का इंतजार कर रहे हैं. बात करें गाजियाबाद की तो यहां पर बादलों की आंख मिचौली जारी है. जानें कैसा रहेगा गाजियाबाद का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का ताजा पूर्वानुमान के हिसाब से दिल्ली एनसीआर के लोगों का यह इंतजार अब खत्म होने वाला है. मौसम का पूर्वानुमान कहता है कि दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, में जल्द ही लगातार बारिश होने वाली है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज गाजियाबाद के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने शुक्रवार रात से एक बार फिर गाजियाबाद का मौसम बदलने का अनुमान जताया. इसके बाद आने वाले दो दिनों तक गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है. जिसके कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट हो सकती है.
रविवार से अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा. यह बारिश का सिलसिला 31 जुलाई तक लगातार जारी रहेगा. यानी लगातार बादल रहेंगे. गरज चमक के साथ रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रहेगी. ठंडी हवाएं लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. यह पूरा सप्ताह दिल्ली एनसीआर के लोगों का बेहद सुहावना जाने वाला है.
गाजियाबाद में शुक्रवार को फिर से गर्मी उमस ने लोगों को परेशान किया. कल सुबह से ही आसमान साफ रहा और दोपहर के समय तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ गया. दिनभर तेज धूप के कारण गर्मी और उमस से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि शुक्रवार सुबह शहर का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके अलावा आस-पास के जिलों सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर आदि में भी में बारिश होने की संभावना है. अगर, बारिश की रफ्तार ठीक रही तो वीकेंड काफी सुहावना बन सकता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.