Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2874027
photoDetails0hindi

नोएडा-गाजियाबाद में डूब गईं सड़कें, रक्षाबंधन पर बारिश ने रोका तो पैदल ही निकले लोग, तस्‍वीरें दे रहीं गवाही

रक्षाबंधन के दिन नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भीषण जाम लग गया. एक तरफ बारिश तो दूसरी तरफ सड़कों पर लगे जाम ने रक्षाबंधन के त्‍योहार को फीका कर दिया. गाजियाबाद में मेरठ रोड पर वाहनों की लंभी लाइन लग गई थी. नोएडा में सेक्‍टर 62 चौराहे पर घंटों जाम लगा रहा.

नोएडा-गाजियाबाद में भीषण जाम

1/8
नोएडा-गाजियाबाद में भीषण जाम

नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार देर रात से ही मौसम अचानक बदल गया. पहले तेज हवाएं चली, कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई. शनिवार सुबह तक बारिश होती रही. 

कई सड़कें जलमग्‍न हुईं

2/8
कई सड़कें जलमग्‍न हुईं

लगातार हुई बार‍िश से सड़कें जलमग्‍न हो गईं. कॉलोनी की सड़कों में भी पानी भर गया. इधर दिन निकला तो लोग बारिश की परवाह किए बिना रक्षाबंधन का त्‍योहार मनाने के लिए घरों से निकलना शुरू कर दिए. 

बारिश भी बनी मुसीबत

3/8
बारिश भी बनी मुसीबत

नोएडा और गाजियाबाद में आलम यह रहा कि प्रमुख मार्गों पर एक से दो फीट तक जलभराव हो गया. इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गई. नोएडा सेक्‍टर 62 अंडरपास में पानी भर गया. 

नोएडा-मोहननगर रोड पर कई किमी लंबा जाम

4/8
नोएडा-मोहननगर रोड पर कई किमी लंबा जाम

सड़कों पर जलभराव के चलते शहर भर में जाम लग गया. कई सड़कों पर जगह-जगह जाम में वाहन रेंगते रहे. नोएडा सेक्‍टर 62 से गाजियाबाद मोहननगर रोड पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. 

 

लालकुआं में रेंगते रहे वाहन

5/8
लालकुआं में रेंगते रहे वाहन

वहीं, गाजियाबाद लालकुआं इलाके में स्थिति बेहद खराब रही. यहां हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें कई किलोमीटर तक फैली रहीं. कुछ मीटर की दूरी तय करने में लोगों को घंटों का समय लग रहा था. 

गाजियाबाद-बुलंदशहर हाईवे पर जाम

6/8
गाजियाबाद-बुलंदशहर हाईवे पर जाम

लालकुआं से गुजरने वाला यह हाईवे गाजियाबाद को बुलंदशहर से जोड़ता है. हजारों की संख्या में लोग बसों और अन्य वाहनों के इंतजार में सड़कों के किनारे खड़े दिखाई दिए. 

 

सड़कों पर फंसे रहे लोग

7/8
सड़कों पर फंसे रहे लोग

त्यौहार के दिन का उत्साह बारिश और ट्रैफिक की मार से फीका पड़ गया. लोग जहां अपने अपनों के साथ रक्षाबंधन मनाने की तैयारी में थे, वहीं कई परिवार घंटों सड़कों पर फंसे रहे. 

रविवार और सोमवार को भी बारिश का पूर्वानुमान

8/8
रविवार और सोमवार को भी बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार रात तक बारिश की संभावना है. इसके अलावा रविवार और सोमवार को भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बारिश का पूर्वानुमान है. 

;