UP Police Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी,गाजियाबाद, मथुरा से हरदोई तक एनकाउंटर, कई बदमाश हुए लंगड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2786053

UP Police Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी,गाजियाबाद, मथुरा से हरदोई तक एनकाउंटर, कई बदमाश हुए लंगड़े

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जोर पकड़ता नजर आ रहा है.  इस बीच पुलिस ने रायबरेली,मथुरा से हरदोई, तक एनकाउंटर में बदमाशों को दबोचा गया है. 

UP Police Encounter
UP Police Encounter

UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है. पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल है. यूपी पुलिस ने हरदोई, रायबरेली ,मथुरा में कई अपराधियों को एनकाउंटर में धर दबोचा है. जानिए कहां पर एककाउंटर किए गए.

रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 
रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है.  मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मंगलवार दिन में गुरबक्शगंज थाने की पुलिस ने कुछ भैस चोरों को पकड़ा था.  गुरबक्शगंज पुलिस को पकड़े गए चोरों से इनपुट मिला था कि उसके कुछ साथी लालगंज के रास्ते फतेहपुर भागने की फिराक में हैं. इस सूचना के बाद इंस्पेक्टर लालगंज प्रमोद कुमार और एसओजी इंचार्ज विजेंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान में लगे थे तभी देर रात मेरुई तिराहे के पास वैगन आर आती दिखाई दी. पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो वह लोग एक ओर को कच्ची सड़क पर भागने लगे.  आगे जाकर कार गड्ढे में फँसी तो उसमें से दो लोग उतरकर पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाश खलील और चाँद के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जामा तलाशी ली तो इनके कब्ज़े से अवैध असलहे व नगदी बरामद हुई.  पकड़े गए दोनों बदमाश फतेहपुर जनपद के बताये गए हैं जो रायबरेली की सीमा में गिरोहबंद तरीके से भैंस चोरी की वारदातों में लिप्त बताये जा रहे हैं.

हरदोई में पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर भैंस चोर गिरफ्तार
हरदोई पुलिस ने चार शातिर भैंस चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को एक पिकप डाला से भैंस चोरी कर ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस के घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर गोली लगने से घायल हो गया जबकि मौके पर पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर भैंस चोरों के पास से तीन लाख रुपए नकद,तीन अवैध शस्त्र,चोरी की गई एक भैंस और पिकप डाला बरामद किया है. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है. पुलिसकर्मी और घायल बदमाश को उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. 

हरदोई जिले की अतरौली थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर भैंस चोर अनीश,जीशान रईस और बबलू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह शातिर चोर दिन में रेकी करते थे और रात में भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.  पुलिस को थाना क्षेत्र के पट्टी सुलिया गांव से एक भैंस चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों के आने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान अतरौली से संडीला की ओर एक पिकप डाला आता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोका तो पिकप चालक ने उसे लालपुर की ओर भगाया,जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया।पिकप डाला कुछ दूर कच्चे रास्ते पर जाकर झाड़ियां में फंस गया।पुलिस से खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनीस पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि तीन अन्य शातिर चोरों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है।घायल सिपाही और शातिर बदमाश को उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 लाख रुपए नकद, तीन अवैध शस्त्र चोरी की एक भैंस और पिकप डाला बरामद किया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

मथुरा-मुठभेड़ में 2 बदामाश के लगी गोली
मुठभेड़ के दौरान गोली की लगने से 2 बदमाश घायल हो गए हैं.  घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.  आरोपियों के कब्जे से हथियार कारतूस बरामद किए गए हैं.  चोरी की बैटरी,सोने चांदी के आभूषण, मोटरसाइकिल बरामद की गई है.  पकड़े गए बदमाश, विनोद बरसाना और बनो उर्फ बनबारी निवासी शेरगढ़ के हैं. थाना शेरगढ़ पुलिस ने  गिरफ्तारी की है.

गाजियाबाद में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़
गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके में बदमाशों पुलिस के बीच मुठभेड़ सामने आई है. थाना विजयनगर, गाजियाबाद पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया.  आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे और आर्मी ग्राउंड की ओर भागते समय मोटरसाइकिल फिसलने से गिर पड़े। आत्मसमर्पण की चेतावनी देने पर एक आरोपी ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हो गया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया.  घायल बदमाश की पहचान सलमान मनिहार पुत्र सलीम, निवासी कैलाखेड़ा, थाना कोतवाली नगर, गाजियाबाद, उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। मौके से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा ₹9,320 नगद बरामद किए गए. पूछताछ में सलमान ने बताया कि वह अपने साथी दीपक के साथ एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था.  उसने यह भी स्वीकार किया कि बरामद मोटरसाइकिल नोएडा से चोरी की गई थी और हाल ही में डीएवी स्कूल के पास एक महिला से चैन छीनी थी, जिसके बचे हुए पैसे उसके पास से बरामद हुए हैं. अभियुक्त पर लूट, चोरी, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा अधिनियम एवं सीएल एक्ट के तहत कुल 18 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया है तथा फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है. 

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो लुटेरों के पैरों में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से बदमाश घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पिछले दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 पर दो महिलाओ के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से दर्जनों लूट के मुकद्दमे दर्ज हैं.वहीं एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार आररोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस और बदमाशों के बीच तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तरगुआ पवा चौराहे के पास से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । पुलिस द्वारा लगातार लंगड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसकी वजह से बदमाशों में खौफ बना हुआ है.

 

UP Police Encounter: यूपी में दनादन एनकाउंटर, ऑपरेशन लंगड़ा से थर-थर कांप रहे बदमाश, आगरा से गोरखपुर तक कई बदमाश लंगड़े
 

TAGS

Trending news

;