Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2878763
photoDetails0hindi

पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में एक और अमृत भारत! गोरखपुर के रास्ते चलेगी, यूपी-बिहार की कनेक्टिविटी होगी और बेहतर

 Amrit Bharat Train: रेलवे बोर्ड अब दक्षिणी बिहार के गया आदि से नई अमृत भारत ट्रेन की तैयारी में लगा है. दक्षिणी बिहार के साथ छपरा से भी अमृत भारत ट्रेन चलाने पर विचार-विमर्श तेज  है. जानिए डिटेल

 

गोरखपुर के रास्ते एक और साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन

1/9
गोरखपुर के रास्ते एक और साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन

आने वाले समय में गोरखपुर के रास्ते एक और साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी जिससे बिहार के छपरा से दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा.  रेलवे बोर्ड ने बिहार और पूर्वोत्तर रेलवे को यह सौगात देने की तैयारी शुरू कर दी है.

 

2- कहां से चलेगी ट्रेन!

2/9
2- कहां से चलेगी ट्रेन!

 यह ट्रेन छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चल सकती है जिससे पूर्वांचल के लोगों को सुविधा मिलेगी.  दिल्ली और पंजाब से उत्तर प्रदेश और बिहार की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.

 

साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन

3/9
साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर के रास्ते एक और साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. रेल मंत्रालय की पहल पर रेलवे बोर्ड ने बिहार और पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में एक और नई ट्रेन का उपहार देने की तैयारी शुरू कर दी है. 

ये दो स्टेशन अभी वंचित

4/9
ये दो स्टेशन अभी वंचित

जानकारों का कहना है कि गोरखपुर के रास्ते उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा और बापूधाम मोतिहारी आदि प्रमुख स्टेशनों से नई अमृत भारत ट्रेनों का  चलना शुरू हो गया है. अब छपरा और सिवान क्षेत्र ही नई अमृत भारत ट्रेन से वंचित रह गए हैं. 

 

छपरा से भी अमृत भारत ट्रेन चलने पर विचार

5/9
 छपरा से भी अमृत भारत ट्रेन चलने पर विचार

 रेलवे बोर्ड अब दक्षिणी बिहार के गया आदि से नई अमृत भारत ट्रेन की तैयारी में लगा है. दक्षिणी बिहार के साथ छपरा से भी अमृत भारत ट्रेन चलाने पर विचार-विमर्श तेज  है.

 

मंथन आरंभ

6/9
मंथन आरंभ

रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे समेत अन्य जोनल रेलवे के संबंधित विभागों और अधिकारियों ने ट्रेनों की तिथि, समय, मार्ग और ठहराव पर मंथन आरंभ कर दिया है.

 

तारीख, समय और रूट पर विचार

7/9
 तारीख, समय और रूट पर विचार

संबंधित विभागों में रेलवे बोर्ड ट्रेनों की तारीख, समय और रूट पर विचार कर रहा है. तिथि, रूट और मार्ग पर आपसी सहमति बनते ही नई ट्रेन की घोषणा हो जाएगी.  अगर इन सभी पर सहमति नहीं बनी तो रेलवे बोर्ड पहले से चल रहीं किसी एक स्पेशल ट्रेन की जगह ही अमृत भारत का संचालन शुरू करा देगी.

 

चार अमृत भारत ट्रेनें चल रहीं

8/9
चार अमृत भारत ट्रेनें  चल रहीं

गोरखपुर के रास्ते बिहार के लिए चार अमृत भारत ट्रेनें पहले से चल रही हैं.  4048/14047 नंबर की नई अमृत भारत ट्रेन 9 अगस्त से दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच सप्ताह में एक दिन चलने लगी है. 26 जुलाई से 5561/15562 नंबर की गोमतीनगर-दरभंगा साप्ताहिक अमृत भारत, 29 जुलाई से 15567/15568 नंबर की बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जुलाई से चल रही है. 15557/15558 नंबर की एक जोड़ी अमृत भारत ट्रेन अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार से दरभंगा के बीच चल रही है.

 

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;