Gorakhpur Weather Today: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है. आज पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
अब अगर सीएम सिटी गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर की बात करें तो गोरखपुर समेत इन जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बादलों के गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है.
आज गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा सोमवार को 26.1 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 26.1 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 32.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है.
पिछले कई दिनों से गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिससे तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले सावधान रहने की जरुरत है.
आने वाले 7 दिनों तक जिले में लगातार बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. शनिवार से मंगलवार के बीच कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि बुधवार और गुरुवार को भी मौसम में नमी बनी रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अगस्त तक जिले में लगभग हर दिन बारिश हो सकती है. वहीं, शनिवार और रविवार को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. जबकि, सोमवार और मंगलवार को बारिश और भी तेज हो सकती है.