Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2862000
photoDetails0hindi

Gorakhpur Weather Today: पूर्वांचल में बादलों ने डाला डेरा, इन जिलों में हो रही झमाझम बारिश, जानें कब तक रहेगा ऐसा मौसम?

आज उत्तर प्रदेश में सुबह से ही अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. ऐसे में जानिए सीएम सिटी गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में आज मौसम कैसा रहेगा?

1/7

Gorakhpur Weather Today: उत्तर प्रदेश में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. जिससे कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है. ऐसे ही हालात सीएम सिटी गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में भी है.

कैसा रहेगा मौसम?

2/7
कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वांचल में मॉनसून से पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना है. तीन दिन में 121mm बारिश होने से किसानों को राहत मिली है. जबकि, तपती गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. जबकि, रविवार-सोमवार को भारी बारिश हो सकती है.

कब हुई थी मॉनसून की एंट्री?

3/7
कब हुई थी मॉनसून की एंट्री?

आपको बता दें, इस साल पूर्वांचल में तय तारीख पर ही मॉनसून की एंट्री हुई थी, लेकिन बाद में पछुआ हवा के कमजोर पड़ने से करीब महीने भर तक सूखे जैसे हालात हो गए थे. 30 जून के बाद 28 जुलाई को अगली अच्छी बारिश हुई.

बिजली की खपत

4/7
बिजली की खपत

रिपोर्ट्स की मानें तो सामान्य से 23 फीसदी कम बारिश बारिश हुई थी. तेज गर्मी से बिजली की खपत 120 फीसदी बढ़ गई थी. लोग सूखे की आशंका से चिंतित थे. 27 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बने.

कितनी हुई बारिश?

5/7
कितनी हुई बारिश?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम दबाव वाले क्षेत्र की वजह से मध्य प्रदेश की तरफ खिसका मॉनसून वापस गोरखपुर लौटा. फिर सावन की हरियाली भी वापस लौट गई. इसके बाद तीन दिन में ही 121MM बारिश हुई.

एक्टिव हुआ मॉनसून

6/7
एक्टिव हुआ मॉनसून

गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद मौसम विभाग ने शनिवार-रविवार दो दिन भारी बारिश की भविष्यवाणी की. मौसम विभान की माने तो मॉनसून अब पूर्वांचल में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है.

कैसा रहा तापमान?

7/7
कैसा रहा तापमान?

मौसम विभान के मुताबिक, मॉनसून पूरी तरह सक्रिय होने से पूरे हफ्ते अच्छी बारिश हो सकती है. अब अगर तापमान की बात करें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे गर्मी से राहत मिली.

;