Gorakhpur Weather Today: उत्तर प्रदेश में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. जिससे कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है. ऐसे ही हालात सीएम सिटी गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में भी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वांचल में मॉनसून से पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना है. तीन दिन में 121mm बारिश होने से किसानों को राहत मिली है. जबकि, तपती गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. जबकि, रविवार-सोमवार को भारी बारिश हो सकती है.
आपको बता दें, इस साल पूर्वांचल में तय तारीख पर ही मॉनसून की एंट्री हुई थी, लेकिन बाद में पछुआ हवा के कमजोर पड़ने से करीब महीने भर तक सूखे जैसे हालात हो गए थे. 30 जून के बाद 28 जुलाई को अगली अच्छी बारिश हुई.
रिपोर्ट्स की मानें तो सामान्य से 23 फीसदी कम बारिश बारिश हुई थी. तेज गर्मी से बिजली की खपत 120 फीसदी बढ़ गई थी. लोग सूखे की आशंका से चिंतित थे. 27 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बने.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम दबाव वाले क्षेत्र की वजह से मध्य प्रदेश की तरफ खिसका मॉनसून वापस गोरखपुर लौटा. फिर सावन की हरियाली भी वापस लौट गई. इसके बाद तीन दिन में ही 121MM बारिश हुई.
गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद मौसम विभाग ने शनिवार-रविवार दो दिन भारी बारिश की भविष्यवाणी की. मौसम विभान की माने तो मॉनसून अब पूर्वांचल में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है.
मौसम विभान के मुताबिक, मॉनसून पूरी तरह सक्रिय होने से पूरे हफ्ते अच्छी बारिश हो सकती है. अब अगर तापमान की बात करें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे गर्मी से राहत मिली.