Gorakhpur Link Expressway: आपको नोएडा गाजियाबाद से गोरखपुर जाना है तो आपको अब बहुत ज्यादा टाइम नहीं देना होगा. आप फर्राटा मारते हुए कुछ घंटों में गोरखपुर-आजमगढ और लखनऊ पहुंच जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर पूर्वांचल को बड़ी सौगात दी है.
दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे किसी वरदान से कम नहीं है. आपका समय और पैसा दोनों ही बचेगा. आप रोड पर सुपर रफ्तार भर सकेंगे.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कर दिया है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे शुरू होने से इन जिलों की कनेक्टिविटी एनसीआर से बेहतर हो जाएगी.
अब गोरखपुर से लखनऊ का सफर कम समय में पूरा होगा. इन दोनों के बीच की दूरी महज 3 घंटे में पूरी होगी. वहीं नोएडा से गोरखपुर का सफर भी आसान हो जाएगा. इससे लोगों को समय की बचत होगी और यात्रा सुविधाजनक रहेगी.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण होने के साथ शुक्रवार से पूर्वांचल के इन 4 जिलों तक एनसीआर की हाईस्पीड कनेक्टिविटी हो जाएगी.
करीब 7 हजार करोड़ की लागत से तैयार 91.35 किमी लंबा एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद गोरखपुर से लखनऊ का सफर साढ़े 3 घंटे में पूरा होगा. अभी इसमें साढ़े 4 घंटे लगते हैं.
अभी नोएडा से लखनऊ तक 457 किमी की दूरी तय करने में करीब साढ़े 6 घंटे का समय लगता है. इसके बाद अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर होकर लखनऊ से गोरखपुर की दूरी 289 किमी है, लेकिन इस सफर में 5 घंटे से ज्यादा समय लगता है. अगर सीधे तरीके से कहें कि सड़क मार्ग से और घूमकर जाने पर करीब 12 घंटे लगते हैं.
इस हिसाब से नोएडा से गोरखपुर का सफर सड़क का रास्ता 12 घंटे से ज्यादा समय में पूरा होता है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे चालू होने के बाद यह अधिकतम साढ़े 9 घंटे में पूरा होगा.
चार लेन लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर और आजमगढ़ को कनेक्ट करेगा. । इस पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.