Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2795952
photoDetails0hindi

Uttarakhand Travel Tips: उत्तराखंड जाने वाले अपनाएं ये टिप्स, गर्मी हो या बारिश आपका सफर हो जाएगा मजेदार

अक्सर गर्मी की छुट्टियों में वादियों में जाना पसंद करते हैं, ऐसे में उत्तराखंड गर्मियों का स्वर्ग माना जाता है. इसलिए भीड़ और मौसम की अनिश्चितताओं से बचने के लिए कुछ सावधानी बरतने की जरुरत होती है. आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए... 

1/11

Uttarakhand Travel Tips: गर्मियों के लिए उत्तराखंड स्वर्ग से कम नहीं है. यहां न सिर्फ वादियों की खूबसूरती लोगों को शांति देती है, बल्कि हरे-भरे पेड़, नदियां और झरना सभी के मन मोह लेता है.

गर्मी की छुट्टियां

2/11
गर्मी की छुट्टियां

अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टियों में उत्तराखंड जाना चाहते हैं, तो आपको बेहतर प्लानिंग की जरुरत है. ऐसे में आपको इन सात बातों को ध्यान रखने की जरुरत है...

कब करें सफर?

3/11
कब करें सफर?

अक्सर पर्यटक वीकेंड में मसूरी, नैनीताल और ऋषिकेश जैसे जगहों पर जाते हैं. ऐसे में ट्रैफिक की भीड़, लंबी कतारों और भीड़-भाड़ वाले होटलों से बचने के लिए वीकेंड के बजाय अन्य दिनों में जाना ठीक होता है. इससे आपका सफर आसान हो जाएगा.

घूमने की प्लानिंग

4/11
घूमने की प्लानिंग

अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हफ्ते के मध्य में जाना चाहिए. इस बीच कमरे की बुकिंग ज्यादा किफायती हो सकती है. प्रचंड गर्मी में होटल, टैक्सी और ट्रेनों की बुकिंग करवा लें. पहले से ही अपने रहने की व्यवस्था कर लें.

कैसे करें यात्रा?

5/11
कैसे करें यात्रा?

खास तौर पर तब जब आप किसी फेमस जगह पर जा रहे हों या बड़े समूहों में सफर कर रहे हों. यही बात बसों, ट्रेनों या साझा टैक्सियों पर भी लागू होती है. इससे आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप बिना किसी परेशानी के यात्रा कर पाएंगे.

कब शुरू करें यात्रा?

6/11
कब शुरू करें यात्रा?

पहाड़ी शहरों में भी आपको ऐसी ही प्लानिंग करनी चाहिए. ट्रैफिक से बचने और भीड़ बढ़ने से पहले सुबह 7 बजे से अपनी यात्रा शुरू कर देनी चाहिए. सफर जल्दी शुरू होने का मतलब है ठंडा तापमान और फोटोग्राफी के लिए बेहतर रोशनी.

यात्रा के दौरान क्या पहने?

7/11
यात्रा के दौरान क्या पहने?

हरिद्वार या रानीखेत जैसी जगहों की खूबसूरती सुबह सवेरे अच्छी तरह देख सकते हैं. उत्तराखंड में मौसम सुबह से लेकर शाम तक कभी भी बदल सकता है. ऐसे में आप दिन के लिए टी-शर्ट और शाम के लिए स्वेटर या जैकेट पैक करें. 

बारिश के लिए सावधान!

8/11
बारिश के लिए सावधान!

बारिश से बचने के लिए रेनकोट या छाता ले जाना ना भूलें. खास तौर पर अल्मोड़ा या फूलों की घाटी जैसी जगहों पर जहां गर्मियों में अक्सर बारिश होती है. पहाड़ों पर जल्दीबाजी करने की जरूरत नहीं है. एक दिन में बहुत सी जगहों पर न जाएं.

जल्दबाजी ना करें

9/11
जल्दबाजी ना करें

मौसम और सड़क की स्थिति के हिसाब से यात्रा का समय अलग-अलग होता है. इसके बजाय धीरे-धीरे चीजों को देखने और शांति का आनंद लेने के लिए खुद को समय दें. चाहे देवदार के जंगल में टहलना हो या नदी के किनारे शांति से लंच करना हो.

ऑफलाइन मैप रखें

10/11
ऑफलाइन मैप रखें

चोपता या मुनस्यारी जैसे पहाड़ी और दूरदराज के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क अक्सर खराब रहता है. ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें और आरक्षण के भौतिक प्रिंटआउट साथ रखें.  शांति और सुकून के लिए आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

क्या-क्या रखें साथ?

11/11
क्या-क्या रखें साथ?

लंबी पैदल यात्रा करते समय हमेशा एक छोटा बैगपैक रखें, जिसमें पानी, भोजन, सनब्लॉक, पावर बैंक, आईडी, रुपये, हैंड सैनिटाइजर और एक छोटी फर्स्ट एड किट हो. ताकि आपका सफर आसान हो जाएं.

;