रिश्वत लिया..चबाकर निगल गया, फिर भी बच गया पटवारी, CT स्कैन ने भी दी क्लीन चिट!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2778378

रिश्वत लिया..चबाकर निगल गया, फिर भी बच गया पटवारी, CT स्कैन ने भी दी क्लीन चिट!

Dehradun Latest News: देहरादून में  विजिलेंस टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लिया. इसके बाद पटवारी ने तुरंत नोट अपने मुंह में डालकर चबा गया और निगल गया. जब विजिलेंस टीम CT स्कैन कराया तो रिपोर्ट देख कर चौक गई.... 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Dehradun Hindi News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक चौका देने  वाला मामला सामने आया है, जहां रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी ने 500-500 रुपये के चार नोट निगल लिए. यह अनोखी घटना देहरादून की  एक तहसील की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. 

फुर्ती से निगल गए चारों नोट
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जब पटवारी को विजिलेंस टीम ने 2000 रुपये  की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने चतुराई दिखाई और विजिलेंस टीम के सामने ही 500-500 रुपये के चारों नोट अपने मुंह में डालकर चबा गया और निगल गया. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि टीम कुछ कर ही नहीं पाई. 

अस्पताल ले जाकर कराया गया CT स्कैन
नोट निगलने की घटना के बाद, विजिलेंस टीम तुरंत पटवारी को अस्पताल लेकर पहुंची और CT स्कैन कराया गया ताकि यह पुष्टि हो सके कि नोट पेट के अंदर हैं. लेकिन CT स्कैन रिपोर्ट में कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला कि नोट वाकई में निगले गए हैं या नहीं. 

सबूत नहीं मिले, आरोपी छोड़ा गया
CT स्कैन में नोटों की पुष्टि न होने की वजह से पक्के सबूतों के अभाव में विजिलेंस टीम को पटवारी को छोड़ना पड़ा. हैरानी की बात यह है कि गुलशन हैदर अभी भी उसी पद पर कार्यरत है जिस पद पर रहते हुए उस पर रिश्वत लेने के आरोप लगे. हालांकि, विजिलेंस निदेशक ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और विजिलेंस के पास अन्य सबूत भी मौजूद हैं. आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमांड पर लिया गया है. 

और पढे़ं;  तुम उसी के साथ खुश हो तो मैं विरोध क्यों करूं.... पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा,   फिर पति ने थाने में जाकर किया चौंकाने वाला काम 

लखनऊ में रोड-ब्रिज का काम पकड़ेगा रफ्तार, मंदिर-मदरसा भी नहीं रोक सकेंगे निर्माण, NHAI-PWD-सेतु निगम के लिए तैयार हुआ खास प्लान!
 

TAGS

Trending news

;