Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2873017
photoDetails0hindi

यूपी की सबसे बड़ी जेल कौन सी? 135 साल पहले अंग्रेजों ने बनवाई, आज भी फौलाद की तरह अड‍िग

दिल्‍ली के तिहाड़ जेल का नाम सुना होगा, या फ‍िल्‍मों में देखा होगा. तिहाड़ जेल का नाम सुनकर बड़े-बड़े अपराधी भी डर जाते हैं. यूपी का नैनी सेंट्रल जेल भी तिहाड़ से कम नहीं है. प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल भारत की तीसरी सबसे बड़ी जेल है. वहीं, यूपी की सबसे बड़ी जेल है.

कब बना नैनी सेंट्रल जेल?

1/11
कब बना नैनी सेंट्रल जेल?

प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल को अंग्रेजों ने 1889 में बनवाया था. शुरुआत में इस जेल का इस्‍तेमाल स्‍वतंत्रता सेनानियों को बंद करने के लिए किया गया. 

जवाहर लाल भी इसी जेल में बंद थे

2/11
जवाहर लाल भी इसी जेल में बंद थे

इसके बाद नैनी सेंट्रल जेल का इस्‍तेमाल राजनैनिक कैदियों को बंद रखने के लिए भी होने लगा. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को 1930 में नैनी सेंट्रल जेल में ही बंद किया गया था.  

पांच बार नैनी जेल में बंद हुए

3/11
पांच बार नैनी जेल में बंद हुए

जवाहर लाल नेहरू पूरे स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान तकरीबन 9 साल जेल में रहे. प्रयागराज के नैनी जेल में उन्हें 5 बार लाया गया. नेहरू को नैनी जेल में 181 दिन के लिए कैद किया गया था.

कितने एकड़ में बना?

4/11
कितने एकड़ में बना?

नैनी सेंट्रल जेल करीब 237 एकड़ में फैली है. यह देश की तीसरा सबसे बड़ी जेल है. वहीं, उत्‍तर प्रदेश के जेलों की बात करें तो यह प्रदेश की सबसे बड़ी जेल है.  

कितने कैदी की क्षमता?

5/11
कितने कैदी की क्षमता?

नैनी सेंट्रल जेल में करीब तीन हजार से ज्‍यादा कैदियों के रखने की क्षमता है. इस जेल में कई तरह की सुविधाएं हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी यह जेल चर्चा में रहती है. 

जेल के अंदर ये सुविधाएं

6/11
जेल के अंदर ये सुविधाएं

नैनी सेंट्रल जेल में ऑटोमेशन गेट और बैग स्कैनर की सुविधा है. साथ ही वीडियो कांफ़्रेंसिंग से भी पेशी की व्‍यवस्‍था है. यानी यहां कैदी जेल में रहकर भी वर्चुअली पेश हो सकते हैं. 

महिला कैदी और बच्‍चों के लिए सुविधा

7/11
महिला कैदी और बच्‍चों के लिए सुविधा

इसके अलावा नैनी सेंट्रल जेल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, महिला कैदियों के बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा है. 

कितनी लागत से बना?

8/11
कितनी लागत से बना?

अंग्रेजों के बाद इस जेल का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड ने कराया. इसकी लागत 173 करोड़ 33 लाख रुपये आई. 

अतीक जैसे माफ‍िया कैदी बंद रहे

9/11
अतीक जैसे माफ‍िया कैदी बंद रहे

यूपी के सबसे बड़े माफ‍िया अतीक अहमद को इसी जेल में रखा गया था. बाद में 2019 में अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल से गुजरात के साबरमती जेल ट्रांसफर कर दिया गया था. 

शार्प शूटर भी बंद रहे

10/11
शार्प शूटर भी बंद रहे

माफ‍िया अतीक अहमद के अलावा पूर्वांचल के शार्प शूटर भी बंद रहे. इसमें सुजीत बेलवा और राजेश यादव शामिल हैं. दोनों के बीच जेल के अंदर ही गैंगवार होने की खबरें थीं. 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है.zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. कुछ तस्‍वीरें AI जनरेटेड हैं, जिसका हूबहू होने का दावा नहीं करते. 

 

;