Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2875275
photoDetails0hindi

यूपी में सबसे ज्‍यादा बारिश वाला जिला कौन सा? दो नदियों से घिरा खूबसूरत शहर कहलाता है उत्‍तर प्रदेश का 'चेरापूंजी'

यूपी में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है. पूर्वी यूपी में हुई बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं तो पश्चिमी यूपी में लोगों को बारिश का इंतजार है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि यूपी के किस‍ जिले में सबसे ज्‍यादा बारिश होती है?...हर साल बारिश में यहां सबसे ज्‍यादा बारिश होती है.

यूपी में सबसे ज्‍यादा बारिश वाला जिला?

1/8
यूपी में सबसे ज्‍यादा बारिश वाला जिला?

भारत की बात करें तो सबसे ज्‍यादा बारिश मेघालय के चेरापूंजी में होती है. यहां पर मानसून के समय 450 इंच यानी 11430 मिमी तक बारिश होती है. 

गोरखपुर में सबसे ज्‍यादा बारिश

2/8
गोरखपुर में सबसे ज्‍यादा बारिश

वहीं, उत्‍तर प्रदेश की बात करें तो यहां सबसे ज्‍यादा बारिश सीएम स‍िटी गोरखपुर में होती है. गोरखपुर को यूपी का चेरापूंजी कहा जाता है. यहां औसतन 184.47 सेंटीमीटर तक बारिश होती है. 

सीएम योगी से भी रिश्‍ता

3/8
सीएम योगी से भी रिश्‍ता

गोरखपुर एकमात्र जिला है उत्‍तर प्रदेश का जहां सबसे ज्‍यादा बारिश होती है. सीएम योगी गोरखपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं. वर्तमान में गोरखपुर से ही वह विधायक भी हैं. 

गोरखपुर शहर के बारे में

4/8
गोरखपुर शहर के बारे में

गोरखपुर का नाम प्रस‍िद्ध संत गोरखनाथ के नाम पर रखा गया है. संत गोरखनाथ नाथ संप्रदाय के प्रमुख विद्वान थे. गोरखनाथ मंदिर में उन्‍होंने तपस्‍या की. गोरखपुर शहर राप्‍ती और रोह‍िणी नदी के किनारे बसा हुआ है. 

यूपी में सबसे कम बारिश वाला जिला?

5/8
यूपी में सबसे कम बारिश वाला जिला?

बता दें कि मथुरा में सबसे कम बारिश होती है. प्रदेश का सबसे कम बारिश वाला जिला मथुरा है. यहां औसतन बारिश 54.4 सेंटीमीटर तक होती है. 

 

30 जिलों में भरपूर बारिश हुई

6/8
30 जिलों में भरपूर बारिश हुई

इस साल मानसूनी बारिश की बात करें तो 30 जिलों में पर्याप्‍त बारिश हुई है. वहीं, 21 जिले सामान्‍य से कम बारिश हुई. इसमें 8 जिलों में तो सूखे जैसी हालत थी. 

 

इन 8 जिलों में सबसे कम बारिश हुई

7/8
इन 8 जिलों में सबसे कम बारिश हुई

देवरिया में सामान्य 443 मिलीमीटर की अपेक्षा अभी तक सिर्फ 51.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. गौतमबुद्ध नगर में 67.2, गाजियाबाद में 92.6, शामली में 102.7, कुशीनगर में 194, पीलीभीत में 223.6, संत कबीर नगर में 279.5 और मऊ में 237.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. 

 

डिस्क्लेमर

8/8
डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. तस्‍वीरें AI जनरेटेड हैं. 

;