दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क भारत का है. जो उत्तर प्रदेश समेत देशभर में करीब 68,525 किलोमीटर में फैला है. रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा यात्री रेलवे नेटवर्क है, जो हर दिन लगभग 2.3 करोड़ लोगों को ले जाता है.
भारत के लिहाज से देखें तो उत्तर प्रदेश रेल नेटवर्क के मामले में पहले नंबर पर आता है. यहां 9 हजार 77 किलोमीटर के करीब रेल नेटवर्क फैला हुआ है. यूपी से ही सबसे ज्यादा संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं.
उत्तर प्रदेश में कुल रेलवे स्टेशनों की कुल संख्या 550 है. इनमें से लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद और गोरखपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. प्रदेश के 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाने के लिए रेलवे काम कर रहा है.
यूपी का सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन वाला जिला प्रयागराज है. जहां कुल 12 रेलवे स्टेशन हैं. यहां नैनी जंक्शन से लेकर प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम, सुबेदारगंज, फाफामऊ, झूंसी और प्रयाग जंक्शन शमिल है.
यहां के छोटे बड़े और हॉल्ट स्टेशनों की संख्या जोड़ ली जाए तो यहां करीब 47 रेलवे स्टेशन हैं. उत्तर-मध्य रेलवे का हेडक्वार्टर भी प्रयागराज में है. यह एक बड़ा रेलवे जोन है, ऐसे में यहां स्टेशनों की संख्या भी ज्यादा है.