उत्तराखंड का सबसे बड़ा मॉल देहरादून में है. इसका नाम मॉल ऑफ देहरादून है. उत्तराखंड का सबसे बड़ा मॉल 10,71,008 वर्ग फीट क्षेत्रफल में फैला है. मॉल ऑफ देहरादून आसपास के क्षेत्र की खरीदारी के तरीके को बदल दिया है.
मॉल ऑफ देहरादून में 402,895 वर्ग फीट का एरिया रिटेल के लिए है. इसमें पीवीआर का 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स भी शामिल है. साथ ही कई बड़े ब्रांड के शोरूम भी हैं. इसके अलावा फूड कोर्ट और मनोरंजन एरिया भी है.
इसके अलावा मॉल ऑफ देहरादून पहाड़ी उत्पादों के लिए भी फेमस हैं. यहां घर की सभी जरूरतों का सामान मिल जाएगा. साथ ही बड़े-बड़े ब्रांड के कपड़े भी खरीद सकते हैं. पूरा दिन इस मॉल में घूम सकते हैं.
उत्तराखंड के सबसे बड़े मॉल ऑफ देहरादून में देहरादून ही नहीं बल्कि हरिद्वार, ऋषिकेश, सहारनपुर और रुड़की के लोग खरीदारी करने आते हैं. त्योहारों पर छूट मिलने से यहां लोगों की संख्या बढ़ जाती है.
मॉल ऑफ देहादून में उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों, परिदृश्यों, आधुनिक व ऐतिहासिक स्थलों का जश्न मनाने वाली एक थ्रीडी कला दिखाई देती है.
हरिद्वार में स्थित पेंटागन मॉल उत्तराखंड का दूसरा सबसे बड़ा मॉल है. यह मॉल न्यू हरिद्वार में SIDCUL परिसर में स्थित है. इसके अलावा उत्तराखंड में सिटी जंक्शन मॉल भी है. इस मॉल में ज्यादातर लोग खरीदारी के लिए आते हैं.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.