देश में सबसे ज्यादा बारिश मेघालय के मौसीनरम चेरापूंजी में होती है. वहीं, यूपी की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश गोरखपुर में होती है.
गोरखपुर में हर साल औसत 184.7 सेंटीमीटर बारिश होती है. मौसम विभाग के मुताबिक, गोरखपुर में इस सीजन की सर्वाधिक बारिश हुई. अब तक 100 मिमी बारिश हो चुकी है.
अगर बात करें कि यूपी में सबसे कम बारिश कहां होती है. तो जवाब है मथुरा. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली कहे जाने वाले मथुरा में सबसे कम बारिश होती है.
मथुरा में हर साल 54.4 सेंटीमीटर यानी 21.4 इंच बारिश होती है. मथुरा में जनवरी से लेकर मई और अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक शुष्क अवधि रहती है.
यमुना नदी के किनारे बसा यह वही शहर है जहां घनघोर बारिश से बचने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने पर्वत उठा लिया था.
मौसम विभाग के मुताबिक, मथुरा में जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में ही सबसे ज्यादा बारिश होती है. इसके बाद मौसम शुष्क रहता है.
मथुरा का इतिहास लगभग 2500 साल पुराना है. इसका उल्लेख महाकाव्य रामायण में भी देखा जा सकता है. इस जगह को पहले मधुवन के रूप में जाना जाता था.
उस दौरान यहां बस घने जंगल ही हुआ करते थे, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर मथुरा कर दिया गया. मथुरा शहर घने जंगलों से घिरा हुआ है.
पुराणों में मथुरा शहर में 12 जंगलों की बात कही गई है. इनमें मधुवन, तालवन, कुमुदवन, काम्यवन, बहुलावन, भद्रवन, खदिरवन, महावन, लौहजंघवन, बिल्व, भींडीरवन और वृंदावन शामिल हैं.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. तस्वीरें AI जनरेटेड हैं.