यूपी में सबसे ज्यादा 75 जिले हैं. यह इकलौता राज्य है, जहां इतने जिले हैं. जनसंख्या के लिहाज से देखें तो भी देश का यह नंबर वन राज्य है. क्षेत्रफल के हिसाब से भी प्रदेश का देश में चौथा स्थान है.
यूपी के जिस जिले की सीमाएं छत्तीसगढ़ से लगती हैं, उसका नाम है सोनभद्र. यह यूपी का इकलौता जिला है जिसका बॉर्डर छत्तीसगढ़ से लगता है. यह दक्षिण में छत्तीसगढ़ के कोरिया और सर्गुजा से जुड़ा हुआ है. सोनभद्र राज्य के दक्षिण-पूर्व में स्थित है.
सोनभद्र उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. जिसका क्षेत्रफल 6788 वर्ग किलोमीटर है. 2011 की जनगणना के मुताबिक जिले की कुल आबादी 1,862,559 है. जिसमें जनसंख्या घनत्व 270 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है.
सोनभद्र इकलौता ऐसा जिला है जो चार राज्यों से घिरा हुआ है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड और बिहार राज्यों से सोनभद्र जिले की सीमाएं लगती हैं. इसको लेकर कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सवाल पूछा जा चुका है.
सोनभद्र जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है और यहां पर बॉक्साइट, चूना पत्थर, कोयला, सोना आदि जैसे बहुत सारे खनिज पदार्थ उपलब्ध हैं. सोनभद्र को ऊर्जा की राजधानी कहा जाता है क्योंकि यहाँ बहुत सारी बिजली संयंत्र हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.