Seema Haider and Sachin Meena News: इन दिनों सीमा हैदर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भारत में रहने की अनुमति की गुहार लगा रही है.
Trending Photos
Seema Haider News: पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आपको बता दें कि सीमा हैदर ने प्रेमी सचिन मीना से शादी करने के लिए भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था, अब देश से निकाले जाने के डर से सहमी हुई हैं. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं, जिससे सीमा की चिंता और भी बढ़ गई है.
सीमा हैदर ने एक वीडियो संदेश के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारत में रहने की अनुमति की गुहार लगाई है. उन्होंने भावुक होकर कहा, "मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. मुझे यहीं रहने दें.
कैसे शुरू हुई सचिन-सीमा हैदर की लव स्टोरी
सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं. 2023 में उन्होंने नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था. उनका दावा है कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीना से विवाह किया है और अब हिंदू धर्म भी अपना लिया है. दोनों की मुलाकात 2019 में ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हुई थी.
सरकार की सख्ती और सीमा की चिंता
भारत सरकार ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की है, जबकि मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक ही वैध रहेंगे. इस फैसले के चलते भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
सीमा के वकील का कहना है कि वह अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं हैं और उनकी नागरिकता उनके भारतीय पति से जुड़ चुकी है. उन्होंने बेटी "भारती मीना" को जन्म दिया है और अब पूरी तरह से भारतीय जीवनशैली अपना चुकी हैं.
वीडियो में भावुक अपील
वीडियो में सीमा कहती हैं कि मैं मोदी जी और योगी जी से अपील करती हूं कि मैं अब आपकी शरण में हूं. मुझे भारत में रहने दें. मैं भारत छोड़कर नहीं जाना चाहती. अब देखना यह है कि सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है. सीमा का मामला कानूनी और मानवीय दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील बन चुका है.
और पढे़ं: अब फैसले की घड़ी आ गई है... सीमा हैदर को लेकर पहले पति गुलाम हैदर का फूटा गुस्सा