Jaunpur News: मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज इन दिनों लगातार चर्चा में है. पिछले महीने क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ सगाई की फोटो सुर्खियां बनने के बाद अब सांसद प्रिया सरोज का खेत में नंगे पांव धान लगाने की तस्वीरें वायरल हुई हैं.
मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज कभी क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई की खबरों को लेकर तो कभी रिंकू सिंह द्वारा उनके लिए खरीदे गए घर को लेकर लगातार चर्चा में हैं.
जौनपुर की मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद और भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे गांव के खेत में नंगे पांव धान की रोपाई करती नजर आ रही हैं.
वीडियो वाराणसी के पिंडरा तहसील के करखियांव गांव का है, जहां वे रविवार को अपने पैतृक गांव पहुंचीं. लोगों से मिलने के बाद प्रिया सरोज सीधे खेत में जा पहुंचीं, जहां महिलाएं धान की रोपाई कर रही थीं. सांसद ने भी गांव की महिलाओं के साथ खेत में उतरकर धान रोपना शुरू कर दिया. उन्होंने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा — "मेरा गांव".
वीडियो वायरल होते ही लोग उनकी सादगी और ग्रामीण जुड़ाव की तारीफ करने लगे. रोपाई के बाद उन्होंने गांव की महिलाओं और किसानों से संवाद कर समाजवादी पार्टी की योजनाओं की जानकारी दी.
प्रिया सरोज, सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. हाल ही में लखनऊ में उनकी भव्य सगाई भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से हुई थी. इस समारोह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, अभिनेत्री जया बच्चन, क्रिकेटर पीयूष चावला, प्रवीण कुमार समेत कई राजनीतिक व फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं. सगाई में शाकाहारी व्यंजनों के साथ जौनपुर की इमरती, बनारसी आलू दम और लखनऊ की गुलाब खीर ने मेहमानों का दिल जीत लिया.
उधर, रिंकू सिंह को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. शिक्षा विभाग उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता होने के कारण उन्हें सीधी नियुक्ति दी जा रही है. उनके परिवार में खुशी का माहौल है.रिंकू ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. राजनीति और क्रिकेट की यह जोड़ी न सिर्फ मैदान में बल्कि सामाजिक बदलाव की पिच पर भी नया उदाहरण पेश करती दिख रही है.