Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2863772
photoDetails0hindi

यूपी के कई जिलों में झूमकर बरसेंगे बदरा! जानिए बुंदेलखंड के जिलों में कैसा रहेगा मौसम

Bundelkhand Rain Alert: यूपी में कई जिलों में झमाझम बारिश के लोगों को राहत मिल गई है. वहीं बुंदेलखंड के जिलों में भी कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अलग-अलग जिलों में दिन भर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. आइए जाते हैं जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर और बांदा में शनिवार को कैसा रहेगा मौसम?

यूपी के कई जिलों में झूमकर बरसेंगे बादल!

1/7
यूपी के कई जिलों में झूमकर बरसेंगे बादल!

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अगस्त को कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. उसके बाद भी तीन से चार दिनों तक यूपी के कई जिलों में बारिस होने की संभावना है. वहीं इस दौरान बिजली भी गिर सकती है.

जालौन में मौसम कैसा रहेगा

2/7
जालौन में मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, जालौन में बारिश की फुहारें गर्मी से जूझते लोगों के लिए राहत बनकर आई हैं. बच्चों की खिलखिलाहट और खेतों की ताजगी में मौसम ने नमी घोली है. यहां का मौसम अगले दो दिन हल्की बारिश और गरज-चमक से भरा रहेगा. 

झांसी का पारा गिरा है

3/7
झांसी का पारा गिरा है

बीते दिनों से बदले मौसम के चलते झांसी का पारा गिरा है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, और शनिवार को आसमान मुख्यत साफ़ रहने की संभावना है. 

महोबा का मौसम शनिवार को कैसा रहेगा

4/7
महोबा का मौसम शनिवार को कैसा रहेगा

वहीं महोबा की बता करें तो यहां भी मौसम सुहाना बना हुआ है. अगर हम शनिवार का बात करें तो बादलों के बीच हल्की बारिश या गरज-चमक रहेगी. ऐसे में घर से बारिस में घर से निकलते वक्त सावधानीयां जरूर बरते. 

हमीरपुर का मौसम रंग बदल रहा

5/7
हमीरपुर का मौसम रंग बदल रहा

हमीरपुर में मौसम लगातार रंग बदल रहा है . कभी बारिश, कभी धूप और कभी बादलों की छांव बना रहता है. तापमान में गिरावट और नमी से लोगों को काफी मौसम सुहावना महसूस हो रहा है. शनिवार तक बादल घेरे रह सकते हैं. वहीं बारिश की उम्मीद बनी रहेगी.

बांदा का मौसम

6/7
बांदा का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल और बीच-बीच में बारिश की संभावना लोगों को गर्मी से राहत देगी. वहीं शनिवार को शनिवार को भी नमी बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 25°C बना रहेगा. 

7/7

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;