Up Weather Today: यूपी के संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर और गोरखपुर के आस-पास के जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया समेत कई जिले में येलो अलर्ट भी जारी हो गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा बुंदेलखंड के जिलों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भी नमी बनी रही. अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 25°C बना रहा. ऐसे में अगर हम रविवार के मौसम के बता करें तो आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 24°C बना रहा.
शनिवार को झांसी का मौसम सुहावना बना रहा, वहीं जगह-जगह बारिस ने लोगों को गर्मी से राहत देती रही. लेकिन रविवार को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. आम तौर पर बादल छा
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भारी बारिश के साथ सामान्यतः बादल छाए रहे और गरज के साथ बिजली चमकती रही. वहीं रविवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 24°C बना रहा.आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, जालौन में रविवार को मौसम बदल सकता है, अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 27°C बना रहा. ऐसे में आसमान में बादल छाए रहेंगे, मध्यम वर्षा या गरज के साथ तूफ़ान की संभावना है.
अगर महोबा के मौसम की बात करें तो शनिवार को बादलों के बीच हल्की बारिश या गरज-चमक बनी रही. लेकिन रविवार को मौसम कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. भारी बारिश के साथ सामान्यतः बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बिजली चमकेगी. अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेने की संभावना है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.