Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2861190
photoDetails0hindi

उमस और गर्मी की मार या झमाझम बरसेंगे बदरा? जानिए झांसी से बांदा तक कैसा रहेगा बुंदेलखंड का मौसम

Bundelkhand Weather Today: बुंदेलखंड में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट और बूंदों की सरसराहट के बीच, मौसम एक बार फिर रोमांचक हो गया है. बुधवार को क्षेत्र के प्रमुख जिलों में बादल, बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहने वाला है. आइए जानते हैं बुंदेलखंड के जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर और बांदा में जिलों में 31 जुलाई का कैसा रहेगा मौसम...

जालौन में बादलों का घेरा, बारिश का बसेरा

1/7
जालौन में बादलों का घेरा, बारिश का बसेरा

बुधवार को पूरे दिन आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक का भी असर देखने को मिलेगा. अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 27°C, जबकि आर्द्रता 89% तक जा सकती है. गुरुवार को भी बारिश की बूंदें राहत बनकर टपक सकती हैं, हालांकि आसमान थोड़ा साफ रहेगा.

झांसी में बूंदों की फुहार और बादलों की गूंज

2/7
झांसी में बूंदों की फुहार और बादलों की गूंज

झांसी में बुधवार और गुरुवार दोनों दिन बादलों की चादर बनी रहेगी. कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक का भी सामना करना पड़ सकता है. तापमान रहेगा करीब 29°C अधिकतम और 24°C न्यूनतम.

ललितपुर में ठंडी फिजाओं में भीगता शहर

3/7
ललितपुर में ठंडी फिजाओं में भीगता शहर

बुधवार को आसमान पूरा दिन बादलों से घिरा रहेगा. बारिश भले ही हल्की हो, पर फिज़ा में नमी और ठंडक भर देगी. गुरुवार को भी मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. तापमान 28°C और आर्द्रता 93% तक पहुंचने की संभावना है.

महोबा में बादल घिरे रहेंगे, बारिश करेगी दस्तक

4/7
महोबा में बादल घिरे रहेंगे, बारिश करेगी दस्तक

बुधवार को भारी बादलों का डेरा रहेगा और रुक-रुक कर हल्की बारिश भी हो सकती है. गुरुवार को भी बादलों की चुप्पी और बूंदों की खनक बनी रहेगी.

हमीरपुर में कभी बादल, कभी बूंदें

5/7
हमीरपुर में कभी बादल, कभी बूंदें

बुधवार को एक-दो दौर की बारिश हो सकती है, और बादल दिनभर साथ निभाएंगे. गुरुवार को कुछ हद तक आसमान साफ हो सकता है, लेकिन बारिश की टप-टप की संभावना बनी रहेगी.

बांदा में बरसात की चुटकी, मौसम सुहाना

6/7
बांदा में बरसात की चुटकी, मौसम सुहाना

बांदा में बुधवार को मौसम रहेगा बादलों और बारिश की छांव में. गुरुवार को आंशिक रूप से साफ आसमान रहेगा, लेकिन हल्की बारिश की संभावना अब भी बरकरार है.

Disclaimer

7/7
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;