Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2858506
photoDetails0hindi

Bundelkhand Top Tourist Places: सावन में घूम आइए बुंदेलखंड, लबालब डैम और झीलें देख नहीं करेगा लौटने का मन

Bundelkhand top tourist Places: बुंदेलखंड भले ही सूखा के लिए बदनाम हो, मगर यह भी उतना ही सच है कि इस इलाके में जितने तालाब और बांध हैं, उतने शायद और किसी देश के दूसरे हिस्से में हों. यहां  मानसून के मौसम में तालाब और बांधों का नजारा ही निराला होता है, क्योंकि हिलेारें मारता पानी और लहरें सम्मोहित कर लेती हैं.

 

उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड

1/8
उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड

उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी अनमोल है. यहां प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहरें और सांस्कृतिक वैभव एक साथ मिलते हैं. इस लेख में जानते हैं बुंदेलखंड की शान कहे जाने वाले टॉप 4 टूरिस्ट स्पॉट के बारे में. आपको यहां पर इन दिनों जरूर विजिट करना चाहिए.

 

हरियाली ही हरियाली

2/8
हरियाली ही हरियाली

सावन का मौसम हैं और इस समय चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई दे रही है. यूपी में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां पर आप इस सुंदर दृश्यों को देखने के लिए जा सकते हैं. यूपी का बुंदेलखंड इस मामले में काफी अमीर है.

 

मनोरम दृश्य

3/8
मनोरम दृश्य

खासकर मानसून के दौरान यहां के सभी क्षेत्र मनोरम दृश्य देखकर कोई भी निहाल हो सकता है. बरसात के मौसम में यहां हरियाली से भरे पहाड़ियां, पानी से भरे टैंक, झीलें और जलाशय पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जिनको पढ़ने के बाद आपका मन जरूर करेगा जाने के लिए.

 

महोबा -अर्जुन सागर बांध

4/8
महोबा -अर्जुन सागर बांध

महोबा जिला ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों के लिए काफी मशहूर है. शहर से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अर्जुन सागर बांध पर्यटन के लिहाज से खूबसूरत जगह है. यह स्थल सुंदरता और शांति के लिए जानी जाता है. यह युवा सैलानियों का पसंदीदा हैंगआउट टूरिस्ट प्लेस है.  अर्जुन सागर बांध चरखारी के पास है. 

 

ललितपुर-बांध बनाते हैं पर्यटन को खास

5/8
ललितपुर-बांध बनाते हैं पर्यटन को खास

बुंदेलखंड में ललितपुर पर्यटन के लिहाज से महत्त्वपूर्ण है. यहां पर राजघाट,माताटीला,  शजनम, रोहणी, शहजाद, जामनी और गोविंद सागर जैसे सात प्रमुख बांध हैं, जो मानसून में पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

 

बेला झील

6/8
बेला झील

ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर माताटीला बांध (तालबेहट डैम) पर्यटकों की पहली पसंद बनकर उभरा है. ललितपुर में एक नहीं कई बांध हैं, जो वर्षा दिनों में पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. जिला स्थित बेला ताल झील बुंदेलखंड क्षेत्र की सबसे बड़ी और खूबसूरत झीलों में से एक है. हरे-भरे जंगल से घिरा ये स्थान पक्षी प्रेमियों के लिए बेहतरीन जगह है.

 

झांसी-सुकवां-ढुकवां का अप्रतिम नजारा

7/8
झांसी-सुकवां-ढुकवां का अप्रतिम नजारा

झांसी में बेतवा नदी पर सुकवां डुकवां बांध है. बरसात के दिनों में जब बेतवा नदी में पानी का स्तर बढ़ जाता है, तो बांध के दरवाजे खोल दिए जाते हैं. बांध से गिरते पानी का अद्भुत नजारा पर्यटकों को रोमांचित कर जाता है. बता दें कि अंग्रेजी शासनकाल में बना सुकवां-ढुकुवां बांध विश्व धरोहरों की सूची में भी शामिल है.

 

डिस्क्लेमर

8/8
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;