UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रही है. कई जिलों में भारी बारिस की वजह से बेघर हो चुके है. वहीं सरयू, गंगा, घाघरा, गोमती, यमुना, सोन, केन, चंबल, बेतवा, गंडक, रामगंगा उफान पर हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा बुंदेलखंड के जिले का मौसम..
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को कई जिलों में कहीं-कहीं बारिस होने की संभावना बताई गई है. वहीं पूर्वी यूपी जैसे वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, मऊ, कुशीनगर और संत कबीर नगर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी यूपी में मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद और बरेली जिले बारिस की कम संभावना बताई गई है.
अगर यूपी में सबसे अधिक बाढ़ से प्रभावित जिला देखा जाय तो उसमें काशी, मीरजापुर, चंदौली, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, जालौन, महोबा, बांदा, ललितपुर, इलावा और कानपुर देहात है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और दिन भर बारिश होने की संभावना है. वहीं अधिकतम पारा 34° सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम पारा 26° सेल्सियस रह सकता है. वहीं वातावरण में नमी अधिकतम 90 फीसदी और न्यूनतम 70 फीसदी रहने का अनुमान है.
वहीं अगर चित्रकूट की मौसम की बता करें तो आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश भारी का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. अधिकतम पारा 32° सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम पारा 25° सेल्सियस रह सकता है. वातावरण में नमी अधिकतम 90 फीसदी और न्यूनतम 70 फीसदी रहने का अनुमान है.
जालौन, महोबा, बांदा और ललितपुर में मंगलवार को मौसम विभाग ने भारी बारिस का अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों में दिन भर रुक-रुक कर भारी होने की संभावना बताई गई है. वहीं इन जिलों में अधिकतम पारा 32° सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम पारा 26° सेल्सियस रह सकता है. वातावरण में नमी अधिकतम 90 फीसदी और न्यूनतम 70 फीसदी रहने का अनुमान है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.