Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2872914
photoDetails0hindi

UP Weather: यूपी के 24 जिलों में बाढ़ से हाहाकार, रक्षाबंधन पर घर से निकलने से पहले जानें बुंदेलखंड का मौसम

UP Weather Today: इन दिनों यूपी में मौसम का रूद्र रूप देखने को मिल रहा है. गंगा-यमुना समेत तमाम प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है. जिसके वजह से कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं शुक्रवार को प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिस होती रही. वैसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा रक्षाबंधन पर बुंदेलखंड के जिलों का मौसम...

यूपी में मौसम का कहर

1/6
यूपी में मौसम का कहर

यूपी के कई जिलों में गंगा, यमुना, रामगंगा, गोमती और शारदा जैसी प्रमुख नदियां उफान पर हैं, कई लोगों की इस मॉनसून ने जान भी ले ली. इतना ही नहीं सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं. वहीं जालौन, महोबा, चित्रकूट, बांदा और ललितपुर जैसे इलाकों में सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. 

कैसा रहेगा झांसी का मौसम

2/6
कैसा रहेगा झांसी का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे, एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें भी पड़ती रही. वहीं शनिवार को मौसम में थोड़ा-सा बदलाव देखने को मिल सकता है. दिन भर हल्की बारिस होने की संभावना है. तापमान बता करें तो अधिकतम 33° से 26° तक रहने की संभावना है. अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी रही.

चित्रकूट का मौसम

3/6
चित्रकूट का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के 9 अगस्त को शहर में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बीच-बीच में धूप भी निकलेगी. वहीं अधिकतम 27° से 24° तक रहने की संभावना है. अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी रही.

बांदा का मौसम

4/6
बांदा का मौसम

मौसम विभाग ने बांदा को येलो अलर्ट जारी कर दिया है. रक्षाबंधन के दिन भर हल्की बारिस होने की संभावना है. अधिकतम 28° से 24° तक रहने की संभावना है. अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी रही.

ललितपुर का मौसम

5/6
ललितपुर का मौसम

ललितपुर में बाढ़ को रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. इसके साथ-साथ ने भी अपना कहर दिखा रही है. वही अगर रक्षाबंधन पर जिले में हल्की बारिश या गरज के साथ तूफ़ान की संभावना है. इसके साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम 30° से26° तक रहने की संभावना है. अधिकतम आर्द्रता 84 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी रही.

जालौन और महोबा का मौसम

6/6
जालौन और महोबा का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, जालौन और महोबा में दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश या गरज के साथ तूफ़ान की संभावना है. वहीं धिकतम 31° से26°° तक रहने की संभावना है. अधिकतम आर्द्रता 87 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 65 फीसदी रही.

;