Kannauj News: नौकरी ड्राइवरी की और आ गया तीन करोड़ के इंकम टैक्स का नोटिस, अब थाने के चक्कर लगा रहा किसान का बेटा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2704732

Kannauj News: नौकरी ड्राइवरी की और आ गया तीन करोड़ के इंकम टैक्स का नोटिस, अब थाने के चक्कर लगा रहा किसान का बेटा

Kannauj News: दिल्ली में ड्राइवर की नौकरी करने वाले अभिनेंद्र को जब इनकम टैक्स विभाग का 3 करोड़ से अधिक का नोटिस मिला, तो उसके होश उड़ गए. एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिनेंद्र के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था.   

Kannauj News: नौकरी ड्राइवरी की और आ गया तीन करोड़ के इंकम टैक्स का नोटिस, अब थाने के चक्कर लगा रहा किसान का बेटा

कन्नौज/प्रभम श्रीवास्तव: एक ट्रक चलाने वाला अनुमान से कितना कमाता होगा. ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपया, तो क्या एक लाख की इंकम पर 3 करोड़ का इंकम टैक्स बनता है. लेकिन कन्नौज के अभिनेंद्र के साथ ऐसा ही हुआ है. अभिनेंद्र दिल्ली में ट्रक चलाता है और उसके पिता गांव में खेती करते हैं. 

क्या है पूरा मामला ?
अभिनेंद्र कन्नौज के छिबरामऊ स्थित हाथीन गांव का रहने वाला है और दिल्ली में ड्राइवरी की नौकरी करता है. उसके पिता किसान हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति भी साधारण है. लेकिन जब उसे करोड़ों रुपये का टैक्स नोटिस मिला, तो उसे समझ नहीं आया कि आखिर यह कैसे हुआ. नोटिस देखकर अभिनेंद्र का होश होड़ गए.   

कैसे आया 3 करोड़ का नोटिस
जांच में सामने आया कि किसी ने उसके नाम पर गलत तरीके से जीएसटी नंबर लेकर बड़े पैमाने पर लेन-देन किया है. इस फर्जीवाड़े के चलते इनकम टैक्स विभाग ने उसे यह बड़ा नोटिस भेज दिया. 

अधिकारियों के चक्कर लगा रहा पीड़ित
हैरान-परेशान अभिनेंद्र कलेक्ट्रेट पहुंचा और डीएम, एसपी और आयकर विभाग के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. वह चाहता है कि मामले में एफआईआर दर्ज हो और दोषियों पर उचित कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाए. 

बड़ा जीएसटी घोटाला बेनकाब
यह घटना बताती है कि कैसे जीएसटी नंबर के जरिए फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. अभिनेंद्र की तरह न जाने कितने लोग इस तरह के घोटाले के शिकार हो सकते हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और असली गुनहगारों को कब तक पकड़ा जाता है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: लखनऊ में फर्जी रजिस्ट्री गैंग का पर्दाफाश, LDA के दो कर्माचारी भी शामिल, तरीका सुन जल जाएगी दिमाग की बत्ती

TAGS

Trending news

;