Kanpur News: लखनऊ की तर्ज पर योगी सरकार ने प्रदेश के कई इलाकों में स्पेशल इकॉनमिक जोन बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी कड़ी में कानपुर और उसके आसपास के इलाकों को विकास की नई उड़ान देते हुए उन्हें दिल्ली -एनसीआर की तरह विकसित किया जाएगा.
Trending Photos
Kanpur News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब कानपुर और उसके आसपास के जिलों को नई उड़ान देने की तैयारी में जुट गई है. लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में स्पेशल इकॉनमिक ज़ोन (SEZ) की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है, और अब कानपुर को दिल्ली-एनसीआर की तरह एक बड़े क्षेत्रीय विकास केंद्र में तब्दील करने की योजना पर काम शुरू हो गया है.
कानपुर समेत 8 जिलों के समग्र विकास की योजना
कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने जीआईएस आधारित मास्टर प्लान-2051 की रूपरेखा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना के तहत कुल 20,094 वर्ग किलोमीटर में फैले कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, जालौन, औरैया और कन्नौज जैसे आठ जिलों में समग्र विकास को गति देने की रणनीति बनाई जा रही है.
कानपुर रीजनल इंटीग्रेटेड अथॉरिटी (क्रीडा) का गठन
इस दिशा में सबसे बड़ा कदम होगा "कानपुर रीजनल इंटीग्रेटेड अथॉरिटी (क्रीडा)" का गठन, जो दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर क्षेत्रीय योजना, भूमि उपयोग, बुनियादी ढांचे और निवेश को एक सूत्र में बांधने का काम करेगी. मास्टर प्लान-2051 इस पूरी प्रक्रिया की रीढ़ बनेगा, जो व्यवस्थित नगरीकरण, उद्योग और बेहतर जीवन स्तर के लिए एक एक साथ विकास का ढांचा तैयार करेगा.
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, यह योजना सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसके जमीन पर उतारने के लिए एक विशेष टीम भी गठित की जा रही है. इसका मकसद है —"Ease of Living" और "Ease of Doing Business" को एक साथ बढ़ावा देना.
कानपुर, जो कभी औद्योगिक राजधानी कहलाता था, अब फिर से रफ्तार पकड़ने को तैयार है — लेकिन इस बार योजना के साथ, सिस्टम के साथ और एक नए विज़न के साथ.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !