Utensils City of UP: उत्तर प्रदेश के हर जिले की अपनी एक पहचान है, जो कि उन्हें स्थानीय स्तर पर बनने वाले उत्पाद, कृषि उत्पाद, भौगोलिक क्षेत्र और खान-पान व एतिहासिक स्थलों की वजह से मिली हुई है. इस कड़ी में एक शहर ऐसा भी है, जो बर्तनों के लिए जाना जाता है.
उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जिले वाला राज्य है. यहां की संस्कृति, अनूठी परंपराएं, खानपान, वेशभूषा और भाषाएं इस राज्य को और भी खास बनाने का काम करती हैं. जैसे अगर गुड की बात करें तो उत्तर प्रदेश का अयोध्या जिला का नाम जाना जाता है, औरैया जिला देसी घी के लिए जाना जाता है.
क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला बर्तनों के लिए जाना जाता है. अगर नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे. यहां बने बर्तनों को उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी भेजा जाता है.
जैसे मुरादाबाद पीतल नगरी के नाम से फेमस है तो ऐसे ही एल्मीनियम के लिए भी यूपी का एक शहर फेमस हैं. आप जानते हैं उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला एल्युमिनियम के बर्तनों के लिए जाना जाता है. यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में हम जानेंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने 2018 में एक जनपद एक उत्पाद योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत हर जिले को एक खास उत्पाद से जोड़ा गया है. ऐसा ही एक शहर है कानपुर.
एक जिला-एक उत्पाद वेबसाइट के मुताबिक, कानपुर देहात जिला एल्युमिनियम के बर्तनों के लिए जाना जाता है. यहां से कई जिलों के लिए बर्तनों को भेजा जाता है.
इस जिले के पुखरायां इलाके में बर्तन बनाने का काम होता है.यहां बाल्टी , गिलास, चम्मच और प्रेशर कुकर जैसे बर्तन बनाए जाते हैं. इस तरह के विभिन्न उत्पादों को हमीरपुर, झांसी, कानपुर, बांदा, इटावा और औरैया जैसे अन्य जिलों में भी बेचा जाता है.
ये बर्तन आसपास के कई जिलों में भी बेचे जाते हैं. एल्युमिनियम एक हल्की और टिकाऊ धातु होती है, जो की थर्मल कंडक्टिविटी के लिए भी अच्छी होती है. वहीं, यह जंग के कई रूपों का भी प्रतिरोधी होता है. इस कारण कानपुर देहात बर्तनों के लिए भी पूरे प्रदेश में मशहूर है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.