कानपुर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. लेकिन बीच-बीच में निकलने वाली धूप के चलते उमस भरी गर्मी से भी लोग परेशान हैं. कानपुर में आज बारिश हो सकती है. सुबह से ही आसामान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है.
बीते दिन यानी बुधवार को कानपुर में अधिकतम पारा 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश हुई. अधिकतम आर्द्रता 89 फीसदी जबकि न्यूनतम आर्द्रता 73 प्रतिशत रही.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर में आज अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी जबकि न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी रहने का अनुमान है.
शहर में मौसम की स्थित 16 अगस्त तक शहर में कुछ ऐसी ही बनी रहने के आसार हैं. बीच बीच में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बीच-बीच में धूप भी निकलेगी. जिसके चलत उमस भरी गर्मी की मार लोगों को झेलनी होगी.
नोएडा-गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें अमरोहा, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, मैनपुरी, इटावा, औरैया और शाहजहांपुर जिला शामिल है.