कानपुर में उमस भरी गर्मी की मार लोग झेल रहे हैं. आज भी सुबह से आसमान साफ धूप निकलने की वजह से उमस बढ़ने के आसार हैं. हालांकि दोपहर बाद लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दोपहर बाद बारिश हो सकती है.
बीते दिन यानी मंगलवार को कानपुर में दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही. कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला भी जारी रहा. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिली.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर में आज अधिकतम पारा 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 70 फीसदी का अनुमान है. बीते दिन अधिकतम पारा 35.4 और न्यूनतम 25.4 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम आर्द्रता 86 फीसदी रही.
शहर में मौसम की स्थित 16 अगस्त तक शहर में कुछ ऐसी ही बनी रहने के आसार हैं. बीच बीच में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बीच-बीच में धूप भी निकलेगी. जिसके चलत उमस भरी गर्मी की मार लोगों को झेलनी होगी.
उत्तर प्रदेश में आज पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया से लेकर कुशीनगर तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत के अलावा आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.