मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखें तो सोमवार यानी आज बारिश की संभावना कम है. हालांकि छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से आज के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. यानी आज लोगों को उमस भरी गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है.
कानपुर में आज अधिकतम पारा 33 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की संभावना है. अधिकतम नमी का प्रतिशत 90 और न्यूनतम 70 फीसदी रहने का अनुमान है.
बीते दिन कानपुर में अधिकतम पारा 32.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से कम रहा. हवा की रफ्तार 20-25 किमी प्रति घंटा रही. हवा में अधिकतम नमी का प्रतिशत 91 और न्यूनतम 75 फीसदी रहा.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मध्यम-तेज बारिश का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से लेकर शामली तक तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इसके अलावा बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में भी झमाझम बारिश हो सकती है.