Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2859444
photoDetails0hindi

Kanpur Weather: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कानपुर में भी मौसम विभाग की चेतावनी, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. कानपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रुक-रुक कर होने वाली बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है.

कानपुर में आज कैसा मौसम?

1/6
कानपुर में आज कैसा मौसम?

मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखें तो मंगलवार यानी आज बारिश की संभावना है. आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बीच-बीच में तेज बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा दिनभर हल्की-मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. यानी बारिश के चलते आज लोगों को उमस भरी गर्मी की मार से राहत मिलेगी.

 

कानपुर में कितना रहेगा आज तापमान?

2/6
कानपुर में कितना रहेगा आज तापमान?

बीते दो दिनों से बदले मौसम के चलते कानपुर का पारा करीब 2 डिग्री नीचे आया है. कानपुर में आज अधिकमत तापमान 30 डिग्री रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम पारा 24 डिग्री रहने की संभावना है. अधिकतम नमी का प्रतिशत 90 और न्यूनतम 70 फीसदी रहने का अनुमान है.

 

कानपुर बीते दिन कैसा रहा मौसम?

3/6
कानपुर बीते दिन कैसा रहा मौसम?

कानपुर में बीते दो दिन से मौसम बदला हुआ है. रविवार को पॉकेट रेन हुई. कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई जबकि कई जगह हल्की बौछारें ही पड़ीं. सोमवार को भी तापमान गिरा रहा. कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली.

कानपुर में रविवार को कितना रहा तापमान?

4/6
कानपुर में रविवार को कितना रहा तापमान?

28 जुलाई को कानपुर में अधिकतम पारा 31.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से कम रहा. हवा में अधिकतम नमी 81 फीसदी रहा.

 

कैसा रहेगा कल का मौसम

5/6
कैसा रहेगा कल का मौसम

कानपुर में मौसम का मिजाज अगले कुछ दिन कुछ ऐसा ही रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 30 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ गरज चमक और लोकल लेवल पर हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है.

 

यूपी का कैसा रहेगा आज का मौसम?

6/6
यूपी का कैसा रहेगा आज का मौसम?

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मध्यम-तेज बारिश का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा में भी सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है. इसके अलावा बुंदेलखंड के आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

 

;