मौसम विभाग के पूर्वानुमान क मुताबिक बंगाल की खाड़ी सेदोबार नया चक्रवाती तूफान विफा उठा है. इसके चलते हवा में कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश में बनना शुरू हो गया है. इसका असर कानपुर में भी देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 25 जुलाई यानी कल से 27 जुलाई के बीच यह यहां दस्तक दे सकता है. जिसके चलते झमाझम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. विफा चक्रवाती तूफान हांगकांग और दक्षिणी चीन के तट से टकराने के बाद आगे बढ़ रहा है. आज यानी 24 जुलाई को इसके पूर्वी बंगाल पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज शहर के कुछ हिस्सों में बौछार देखने को मिल सकती है. 8.4 मिलीमीटर बारिश का अनुमान है. आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है. वातावरण में नमी अधिकतम 90 फीसदी और न्यूनतम 70 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी.
24 जुलाई यानी गुरुवार को शहर में दिन का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 83 फीसदी रही. जबकि न्यूनतम 58 फीसदी दर्ज की गई.
कानपुर में आज पारा अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 90 फीसदी जबकि न्यूनतम 70 फीसदी रहने का अनुमान है. सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज के साथ बारिश हो सकती है.
कल यानी 26 जुलाई को 16.2 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. यानी गर्मी और उमस की मार झेल रहे कानपुर वालों को अगले दो दिन बारिश से राहत मिल सकती है.