Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2879118
photoDetails0hindi

गाजियाबाद-नोएडा को टक्कर देगी न्यू कानपुर सिटी, दिल्ली के कनॉट प्लेस को फेल करेगा अटलनगर, नौकरियां की होगी भरमार

New Kanpur City: कानपुर में केडीए बहुप्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी योजना से आने वाले समय में शहर की सूरत बदल जाएगी. अक्तूबर से प्रमुख और मुख्य सड़कों का निर्माण शुरू कराएगा. योजना में स्कूल शॉपिंग मॉल और कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं होंगी. मैनावती मार्ग पर कनाट प्लेस की तर्ज पर निर्माण होगा.

 

 

 

 

न्यू कानपुर सिटी योजना

1/8
 न्यू कानपुर सिटी योजना

कानपुर में विजन-2051 के तहत सबसे पहले बहुप्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी योजना विकसित होगी और छह मल्टीलेवल पार्किंग बनेंगी। पीपीपी मॉडल पर लांच होने वाली केडीए की पहली अटलनगर योजना के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) आमंत्रित किया गया है.  kda ने ए, बी और सी श्रेणियों में करीब 10,987 करोड़ से 22 विकास कार्य कराने का खाका खींचा है.सबसे पहले ए-श्रेणी के कार्य होंगे. 12 चौराहों के साथ ही पार्कों के सुंदरीकरण का खाका भी तैयार कर लिया गया है.

 

विजन-2051 की समीक्षा

2/8
विजन-2051 की समीक्षा

बुधवार को KDA सचिव अभय कुमार पांडेय ने बैठक कर विजन-2051 की समीक्षा की. केडीए न्यू कानपुर सिटी विकसित करने की तैयारियां कर रहा है. इसी बीच मैनावती मार्ग से गंगा बैराज राज्य मार्ग को जोड़ने के लिए 800-800 मीटर की दो लिंक रोड बनाने का फैसला हुआ. इसके लिए काश्तकारों से तीन एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी. बैठक में गाटा संख्या और सड़क की ड्राइंग तय हुई। जमीन अर्जन का प्रस्ताव भी जिलाधिकारी को भेजा गया है.

छह बाजारों के आसपास मल्टीलेवल पार्किंग

3/8
छह बाजारों के आसपास मल्टीलेवल पार्किंग

बुधवार को बैठक में मैनावती मार्ग से बैराज मार्ग तक बनने वाले दो लिंक रोड में अर्जित की जाने वाली जमीन व ड्राइंग फिक्स की गई. जमीन की दरों के निर्धारण के लिए डीएम को प्रस्ताव भेज दिया गया है. विजन-2051 की कार्ययोजना के तहत सबसे पहले न्यू कानपुर सिटी और शहर में छह बाजारों के आसपास Multileval पार्किंग बनाई जाएंगी. हर पार्किंग की लागत 75 करोड़ है. जगह चिन्हित करने की जिम्मेदारी तीन osd को सौंपी है. निर्माण के लिए शासन से धन मांगा गया है.

 

कब तक शुरू होंगे काम

4/8
कब तक शुरू होंगे काम

इस योजना की लागत 1,169 रुपये है. इसी तरह 90 करोड़ रुपये से बिनगवां रोड का चौड़ीकरण और अर्रा रोड तक विस्तार और बर्रा विश्वबैंक रोड 24 मीटर चौड़ी की जाएगी. महावीरनगर पनकी में 20 मिलियन लीटर डेली क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 120 करोड़ से 12 चौराहों का सुंदरीकरण और 110 करोड़ से KDA की योजनाओं में पार्कों का सुंदरीकरण कराया जाएगा.

 

पीपीपी मॉडल पर अटलनगर

5/8
पीपीपी मॉडल पर अटलनगर

बी श्रेणी में केडीए पीपीपी मॉडल पर लैंड पूलिंग के तहत पहली आवासीय योजना विकसित करेगा. इस मॉडल के तहत रूमा के पास स्थित ग्राम उचटी में अटलनगर township विकसित की जाएगी. इसमें करीब 550 करोड़ रुपये खर्च होंगे. योजना में स्कूल शॉपिंग मॉल और कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं होंगी.मैनावती मार्ग पर कनाट प्लेस की तर्ज पर निर्माण होगा.

सी-श्रेणी

6/8
सी-श्रेणी

इसी तरह सी-श्रेणी में ग्रेटर कानपुर समेत उन 16 प्रस्तावों को शामिल किया गया है जिन्हें केडीए शासन से हर साल उपलब्ध कराए गए बजट से नहीं कर सकता और उनके लिए अलग से धनराशि की आवश्यकता है.

 

सी-श्रेणी में कौन से काम होंगे?

7/8
सी-श्रेणी में कौन से काम होंगे?

मैनावती मार्ग से बैराज मार्ग तक दो लिंक रोड,बॉटनिकल गार्डन, मकसूदाबाद में सिटी फॉरेस्ट का विकास, भौती से मंधना तक 75 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड,इंटीग्रेटेड डिविजनल ऑफिस,एमआईसीई हब, कन्वेंशन सेंटर ,चकेरी में मल्टी मॉडल ट्रांजिट हब, कानपुर-आगरा हाईवे से कानपुर-झांसी तक 30 मीटर चौड़ी रोड,नॉलेज सिटी, मेडी सिटी, ग्रेटर कानपुर फेज-1,एयरो सिटी, नॉलेज सिटी में अरबन प्लाजा एवं रिक्रेशन सेंटर. 100 एकड़ का ईको टूरिज्म पार्क .                                                                                

डिस्क्लेमर

8/8
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;